मंदसौर। भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अंतरालिया में खेत में आवागमन को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट हुई. खूनी संघर्ष के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि यहां दो किसान परिवारों के बीच लंबे समय से अपने-अपने खेतों की जमीन पर आने जाने के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की शाम दोनों पक्षों के बीच इसी मुद्दे पर तनातनी हो गई और जमकर धारदार हथियार चले. इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.
जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद
जानकारी के अनुसार, ग्राम अंतरालिया में विश्वकर्मा और भट्ट परिवार के लोग अपनी-अपनी जमीन पर जाने के लिए लंबे समय से रास्ते की मांग कर रहे थे. इस मामले में विश्वकर्मा परिवार के लोगों ने भट्ट परिवार के खिलाफ थाने में आवेदन भी दिया था. शुक्रवार शाम को दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इसी दौरान लाठी डंडे और कुल्हाड़ियों का उपयोग हुआ.
हमले में एक की मौत, डेढ़ दर्जन लोग घायल
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर वार किया जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में आठ लोगों की हालत नाजुक है. जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि इस घटना में लाल चंद्र विश्वकर्मा नामक एक बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मामले में भानपुरा थाना पुलिस ने दोनों तरफ से प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने किया केस दर्ज
भानपुरा थाना प्रभारी रोहित कछावा ने बताया कि ''शुक्रवार शाम के वक्त हुए झगड़े में दूसरे पक्ष की पिटाई से लाल चंद्र विश्वकर्मा की मौत हो गई है. इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर शुरू कर दी गई है. जबकि घायलो में देवीलाल, विष्णु, राकेश,बद्रीलाल के अलावा श्यामू बाई और मुकेश की हालत गंभीर है. जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.''