मंदसौर: मध्य प्रदेश में बारिश लगातार आफत बनी हुई है. कई जिलों के नदी-नाले, तालाब और डैम लबालब है. वहीं मंदसौर जिले की शिवना नदी में 5 लोगों के एक साथ डूबने की घटना सामने आई है. इस घटना में चार लोगों की डूब कर मौत हो गई है. जबकि एक 7 वर्षीय लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. डूबने वालों में बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोग थे. जबकि उन्हें बचाने वाला एक युवक भी लापता है.
परिवार सहित नदी में गिरा परिवार
सोमवार सुबह नाहरगढ़ और बिलोद के बीच से गुजरने वाली शिवना नदी के पुल पर करीब डेढ़ फीट बाढ़ का पानी बह रहा था. इसी दौरान ग्राम मोरखेड़ा निवासी डूंगर सिंह पत्नी और अपनी दो बच्चियों के साथ बाइक पर सवार होकर नदी पार करने की कोशिश कर रहा थी. इसी दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण बाइक स्लिप होकर नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार डूंगर सिंह ने कपड़ों से भरे बैग को बाइक की टंकी पर रखकर उस पर दोनों बच्चों को बैठा रखा था. अचानक वह बैग उसके बाइक की पहिया में फंस गया. जिसके चलते चारों लोग नदी में जा गिरे.
बच्ची को बचाया, युवक सहित परिवार के 3 बहे
इस घटना के बाद नदी किनारे खड़े बबलू नाम के युवक और राजेंद्र मालवीय उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे, लेकिन बबलू नाम का युवक भी नदी के तेज बहाव में बह गया. हालांकि दूसरे युवक राजेंद्र मालवीय ने एक 7 साल की एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जबकि पत्नी संगीता बाई, डूंगर सिंह और डेढ़ साल की बच्ची और बचाने गए युवक बबलू नदी में बह गए. इस घटनाक्रम के बाद मंदसौर और सीतामऊ से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने महिला संगीताबाई और डेढ़ साल की बच्ची गुड्डी को के शव को बाहर निकाल लिया है.
यहां पढ़ें... ऋषि पंचमी पर बड़ा हादसा, खंडवा में 2 लड़कियां, तो विदिशा में दो लड़के नदी में डूबे मध्य प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 11 लोगों की मौत, सभी मौतें डूबने से |
महिला और दूसरी बच्ची का मिला शव, दो की तलाश जारी
जबकि देर शाम तक बचाने गया युवक बबलू और बाइक सवार डूंगर सिंह का कोई पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव को नदी में ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन तेज बारिश और नदी में बाढ़ के पानी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घटना के बाद एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी मामले में स्थानीय लोगों से बातचीत की. एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने 'बताया कि मरने वाले एक ही परिवार के लोग हैं और यह मंदसौर के गांव मोरखेड़ा के निवासी हैं. सभी बिल्लोद से वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. बहने वालों में एक युवक भी है.' उधर इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के नेताओं ने नदी पर पुल बनाने की मांग की.