मंडला। जिले की बम्हनी बंजर पुलिस द्वारा एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को दबोचा है. फर्जी सीबीआई अधिकारी वीरेंद्र कुशराम द्वारा फर्जी तरीके से कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही थी. फर्जी सीबीआई अधिकारी द्वारा एक युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया था, लेकिन उसकी न तो कहीं नियुक्ति हुई और न ही उसको तनख्वाह मिल रही थी. जिसके चलते युवक को संदेह हुआ तो पीड़ित ने बम्हनी थाना आकर आप बीती बताई. वहीं एक दूसरे मामले में मंडला पुलिस ने चेकिंग में एक कार को पकड़ा है.
मंडला में फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ा
पहले मामले में मंडला के बम्हनी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीरेंद्र नामक फर्जी सीबीआई की पतासाजी की गई. जिसकी लोकेशन बम्हनी क्षेत्र में मिल रही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने फर्जी अधिकारी की घेराबंदी की गई, लेकिन फर्जी सीबीआई अधिकारी इतना शातिर था कि पुलिस को चकमा देकर दूसरे गांव भाग गया. वहीं जब साइवर से दूसरी लोकेशन मिली तो, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी वीरेंद्र को पकड़ लिया और उसे बम्हनी थाने लाया गया. जहां वीरेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके पास से नकली आईडी कार्ड व नियुक्ति पत्र और रबर स्टाम्प बरामद किए गये. जिसके आधार पर बम्हनी पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
मंडला में चेकिंग में मिला अवैध गांजा
वहीं दूसरे मामले में मंडला पुलिस ने चैकिंग के दौरान चिल्फी रायपुर रोड एनएच-30 से मोतीनाला की ओर एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में आते हुए दिखी. वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया गया. जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एसएसटी चेकिंग पॉइंट के सामने लगे स्टाॅपर की सहायता से रोका गया. कार चलाने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया, जिसने अपना नाम सत्यनारायण शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी के खेसाहन थाना गाजीपुर, जबकि गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जुगराज गुप्ता उम्र 54 वर्ष निवासी गाजीपुर जिला फतेहपुर का बताया.
यहां पढ़ें... |
पुलिस ने कार के अंदर से 25 नग छोटे पैकेट, 6 नग बड़े पैकेट कुल 31 पैकेट मिले है. कार के अंदर मिले हुए 31 नग पैकेटों को समक्ष गवाहों के एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए खोलकर देखा गया. जिसमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया. गांजा का वजन मौके पर तौला गया. 89 किलो 760 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹900000 (नौ लाख रुपए) के लगभग का छिपा कर ले जाते हुए पाया गया.