मंडला: लगभग 3 साल पहले मंडला में एक ट्रक ड्राइवर की बड़ी बेरहमी से हत्या हो गई थी. पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही थी. अब जाकर मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकारा
पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी रितिक उर्फ नितेश श्रीवास (23) और उसके साथी शाहरुख खान (24) को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 14 दिसंबर 2021 को टिकरिया थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना उर्फ गजानंद धारिया एक गैस टंकी भरे ट्रक को लेकर नैनपुर से बालाघाट की ओर जा रहा था. ग्राम धनौरा के नजदीक मामले का मुख्य आरोपी रितिक उर्फ नितेश श्रीवास लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठ गया.
ट्रक लूटने के चक्कर में ड्राइवर की कर दी थी हत्या
कुछ दूर चलने के बाद भीमानाला जंगल रास्ते में आरोपी ने ट्रक लूटने के इरादे से ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया. उसने ड्राइवर के गर्दन, सीने और पेट में कई वार किया. ड्राइवर बचने के लिए ट्रक से उतरकर भागा, लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी ट्रक से उतरकर जंगल के रास्ते से भागते हुए अपने दोस्त शाहरुख के पास पहुंचा और उसको घटना के बारे में बताया. उसने घटना में इस्तेमाल हुई चाकू को शाहरुख से धुलवाया. दोनों ने किसी से घटना के बारे में नहीं बताने की बात की.
यह भी पढ़ें: बालाघाट में रात के अंधेरे में चल रहा खूनी खेल, पलक झपकते होता है शिकार, दहशत में जिंदगी मुरैना में खून से सनी महिला की डेडबॉडी मिलने से सनसनी, मामला भाभी-देवर की लव स्टोरी या कुछ और |
ट्रक लूटकर चला था डॉन बनने
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. 3 साल के लंबे इंतजार के बाद पुलिस को दोनों की जानकारी लगी. पुलिस ने थाने लाकर जब पूछताछ की दो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रितिक श्रीवास पर नैनपुर थाने में कुल 4 अपराध दर्ज हैं. वह नैनपुर का डॉन बनना चाहता था और पैसे कमाना चाहता था, इसलिए उसने ट्रक लुटने की योजना बनाई. जब वह ट्रक नहीं लूट पाया तो उसने ड्राइवर की हत्या कर दी. दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया.