ETV Bharat / state

मंडला के कान्हा में हाथियों को मिलती है राजाओं की डिश, खातिरदारी देख रश्क करते हैं टूरिस्ट - Kanha Elephant Festival Start

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 2:12 PM IST

कान्हा टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. 20 सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में यहां हाथियों की जमकर खातिरदारी की जा रही है. मनपंसद खाने की चीजों के साथ ही उनका तेल मालिश के साथ ख्याल रखा जा रहा है.

KANHA ELEPHANT FESTIVAL START
कान्हा में हाथी महोत्सव की शुरुआत (ETV Bharat)

मंडला: हर साल की तरह इस साल भी कान्हा टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव यानि हाथी पुर्नयौवनीकरण(रेज्यूविनिशन) कैंप की शुरुआत हो चुकी है. यहां हाथी महोत्सव की शुरुआत 15 सितंबर को हो चुकी है और यह 20 सितंबर तक किया जाएगा. कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की परिक्षेत्र में इसकी शुरुआत की गई. जिसमें विभिन्न परिक्षेत्रों में पदस्थ हाथियों को मुक्की परिक्षेत्र के औरई कॅप में इकठ्ठा किया गया है. इस कैंप में 6 दिन तक हाथियों की जमकर खातिरदारी की जाएगी. जिसमें हाथियों को गन्ना, मक्का, नारियल एवं विभिन्न प्रकार के फल भोजन में दिये गए.

MP HATHI MAHOTSAV
कान्हा में हाथी महोत्सव का आयोजन (ETV Bharat)

हर दिन अलग-अलग गतिविधियां

हाथी महोत्सव में हाथियों के लिए हर दिन अलग-अलग गतिविधियां रखी गई हैं. इसके साथ ही महावत एवं चाराकटरों का मेडिकल चेकअप किया जायेगा. यदि उनमें से कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित होता है तो उसका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जाएगा. आवश्यकता होने पर अन्य अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा. यहां प्रत्येक दिन महावत एवं चाराकटरों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. कबड्‌डी एवं वॉलीवॉल के मैच कॅप समापन के दिन आयोजित किये जाएंगे.

Kanha ELEPHANT FESTIVAL
हाथियों के मनपंसद खाना और फलों से खातिरदारी (ETV Bharat)

16 हाथियों की खातिरदारी,रोज होगी तेल मालिश

कान्हा टाइगर रिजर्व के विभिन्न परिक्षेत्रों में कार्यरत 16 हाथियों इस कैंप में पहुंचे हैं. यहां उनकी विभिन्न चिकित्सकीय जांच की जाएगी. जिसमें सेन्ट्रल फॉर वाइल्ड लाइफ एवं फॉरेन्सिक साइंस जबलपुर की टीम से भी मदद ली जाएगी. हाथियों के दांतों को भी आवश्यकतानुसार काटकर ट्रिम किया जाएगा. प्रत्येक हाथी की लंबाई और ऊंचाई की नाप होगी. इसके अलावा यहां हाथियों की नीम और अरण्डी के तेल से हर दिन मालिश की जाएगी. हाथियों को उनकी पसंदीदा भोजन और फल दिए जाएंगे.

Kanha Tiger Reserve Mandla
हाथी महोत्सव का आनंद लेते पर्यटक (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बांधवगढ़ में हाथियों की खातिरदारी शुरू, 7 दिन आराम फरमाने की वजह जानिए

बांधवगढ़ के जंगल में चल रही है अनोखी प्रेम कथा, फिर दिवानी हुई अनारकली, अपने 'सलीम' संग फरार

समापन पर महावत को मिलेंगे पुरस्कार

हाथी कैंप का समापन 20 सितंबर को किया जावेगा. जिसमें खेलों में भाग लेने वाले महावत एवं चाराकटरों को पुरस्कार वितरित किये जाएंगे. हर महावत एवं चाराकटर को कैंप में ड्रेस प्रदान की जाएगी. कैंप समपान के बाद हाथियों को उनके परिक्षेत्रों में वापस भेज दिया जाएगा.

मंडला: हर साल की तरह इस साल भी कान्हा टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव यानि हाथी पुर्नयौवनीकरण(रेज्यूविनिशन) कैंप की शुरुआत हो चुकी है. यहां हाथी महोत्सव की शुरुआत 15 सितंबर को हो चुकी है और यह 20 सितंबर तक किया जाएगा. कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की परिक्षेत्र में इसकी शुरुआत की गई. जिसमें विभिन्न परिक्षेत्रों में पदस्थ हाथियों को मुक्की परिक्षेत्र के औरई कॅप में इकठ्ठा किया गया है. इस कैंप में 6 दिन तक हाथियों की जमकर खातिरदारी की जाएगी. जिसमें हाथियों को गन्ना, मक्का, नारियल एवं विभिन्न प्रकार के फल भोजन में दिये गए.

MP HATHI MAHOTSAV
कान्हा में हाथी महोत्सव का आयोजन (ETV Bharat)

हर दिन अलग-अलग गतिविधियां

हाथी महोत्सव में हाथियों के लिए हर दिन अलग-अलग गतिविधियां रखी गई हैं. इसके साथ ही महावत एवं चाराकटरों का मेडिकल चेकअप किया जायेगा. यदि उनमें से कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित होता है तो उसका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जाएगा. आवश्यकता होने पर अन्य अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा. यहां प्रत्येक दिन महावत एवं चाराकटरों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. कबड्‌डी एवं वॉलीवॉल के मैच कॅप समापन के दिन आयोजित किये जाएंगे.

Kanha ELEPHANT FESTIVAL
हाथियों के मनपंसद खाना और फलों से खातिरदारी (ETV Bharat)

16 हाथियों की खातिरदारी,रोज होगी तेल मालिश

कान्हा टाइगर रिजर्व के विभिन्न परिक्षेत्रों में कार्यरत 16 हाथियों इस कैंप में पहुंचे हैं. यहां उनकी विभिन्न चिकित्सकीय जांच की जाएगी. जिसमें सेन्ट्रल फॉर वाइल्ड लाइफ एवं फॉरेन्सिक साइंस जबलपुर की टीम से भी मदद ली जाएगी. हाथियों के दांतों को भी आवश्यकतानुसार काटकर ट्रिम किया जाएगा. प्रत्येक हाथी की लंबाई और ऊंचाई की नाप होगी. इसके अलावा यहां हाथियों की नीम और अरण्डी के तेल से हर दिन मालिश की जाएगी. हाथियों को उनकी पसंदीदा भोजन और फल दिए जाएंगे.

Kanha Tiger Reserve Mandla
हाथी महोत्सव का आनंद लेते पर्यटक (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बांधवगढ़ में हाथियों की खातिरदारी शुरू, 7 दिन आराम फरमाने की वजह जानिए

बांधवगढ़ के जंगल में चल रही है अनोखी प्रेम कथा, फिर दिवानी हुई अनारकली, अपने 'सलीम' संग फरार

समापन पर महावत को मिलेंगे पुरस्कार

हाथी कैंप का समापन 20 सितंबर को किया जावेगा. जिसमें खेलों में भाग लेने वाले महावत एवं चाराकटरों को पुरस्कार वितरित किये जाएंगे. हर महावत एवं चाराकटर को कैंप में ड्रेस प्रदान की जाएगी. कैंप समपान के बाद हाथियों को उनके परिक्षेत्रों में वापस भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.