ETV Bharat / state

रसोईया की डर्टी मिड डे मील, आंगनबाड़ी के भोजन में निकले कीड़े-चीटियां, दाल में सिर्फ पानी - Mandla Mid Day Meal

मध्य प्रदेश में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. मंडला में तो मिड डे मिल की गुणवत्ता हाशिए पर चली गई है. यहां तक की बच्चों को परोसे जा रहे खाने में कीड़े तक निकल रहे हैं. ताजा मामला ग्राम बकछेरादौना के जमगांव टोला आंगनवाड़ी केंद्र से सामने आया. जहां खाने से बदबू आ रही थी. चावल में कीड़े और चीटियां दिखाई दीं.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 12:56 PM IST

INSECT FOUND IN MID DAY MEAL
आंगनबाड़ी के भोजन में निकले कीड़े और चीटियां (Etv Bharat)

मंडला। जिले में मध्यान्ह भोजन में कीड़े निकलने की घटना सामने आई है. दरअसल ग्राम बकछेरादौना के जमगांव टोला आंगनवाड़ी केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब समूह की महिलाएं बच्चों के लिए खाना लेकर आईं. जैसे ही खाने का ढक्कन खोल गया, पूरे कमरे में खाने से निकली हुई बदबू फैल गई. चावल में कीड़े एवं चीटियां पड़ी हुई थीं. दाल में पानी के अलावा कुछ नहीं था. पूरा खाना सड़ा हुआ था.

मंडला में मिड डे मील में परोसा सड़ा खाना (Etv Bharat)

शासन की मनशा पर पलीता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने इस बात की शिकायत समूह की रसोईया रमा दुबे से की तो उसने अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए सीधे अपना पल्ला झाड़ लिया. उसने बताया कि ''आज का खाना मेरे पति के द्वारा बनाया गया है.'' खाना इतना बदबूदार था की जैसे 3 से 4 दिन पहले बनाया गया हो. एक तरफ जहां शासन की मनशा है कि प्रत्येक बच्चे को पौष्टिक भोजन प्राप्त हो, वहीं दूसरी ओर ऐसे महिला समूह शासन की मनशा पर पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Also Read:

ये है स्कूलों का हाल..विधायक अचानक पहुंचे तो मिला केवल एक शिक्षक, मिड डे मील की हकीकत भी जानिए

वंदे भारत ट्रेन में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन, मांगी माफी - Cockroach in Railway Food

Mandla News: मिड-डे मील खाने के बाद खेलने निकले बच्चे अचानक गिरने लगे, जिला अस्पताल में कराया भर्ती तो पता चला..

बच्चों को परोसा जा रहा था सड़ा खाना
समूह की महिला से जब पूछा गया कि बच्चों को किस मेन्यू के आधार पर भोजन परोसा जाता है, तो वह इधर उधर झांकती हुई नजर आई. इनको दाल चावल, कड़ी और खिचड़ी के अलावा कुछ और पता ही नहीं है. स्कूल का भवन और रसोई इतनी जर्जर हालत में है कि जहां बच्चे ना बैठकर ज्ञान अर्जन कर सकते हैं और न ही भोजन बनाने की समुचित व्यवस्था है. ऐसे में यह महिला समूह अपने घर से भोजन बना कर लाते हैं और मनमानी करती हैं.

मंडला। जिले में मध्यान्ह भोजन में कीड़े निकलने की घटना सामने आई है. दरअसल ग्राम बकछेरादौना के जमगांव टोला आंगनवाड़ी केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब समूह की महिलाएं बच्चों के लिए खाना लेकर आईं. जैसे ही खाने का ढक्कन खोल गया, पूरे कमरे में खाने से निकली हुई बदबू फैल गई. चावल में कीड़े एवं चीटियां पड़ी हुई थीं. दाल में पानी के अलावा कुछ नहीं था. पूरा खाना सड़ा हुआ था.

मंडला में मिड डे मील में परोसा सड़ा खाना (Etv Bharat)

शासन की मनशा पर पलीता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने इस बात की शिकायत समूह की रसोईया रमा दुबे से की तो उसने अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए सीधे अपना पल्ला झाड़ लिया. उसने बताया कि ''आज का खाना मेरे पति के द्वारा बनाया गया है.'' खाना इतना बदबूदार था की जैसे 3 से 4 दिन पहले बनाया गया हो. एक तरफ जहां शासन की मनशा है कि प्रत्येक बच्चे को पौष्टिक भोजन प्राप्त हो, वहीं दूसरी ओर ऐसे महिला समूह शासन की मनशा पर पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Also Read:

ये है स्कूलों का हाल..विधायक अचानक पहुंचे तो मिला केवल एक शिक्षक, मिड डे मील की हकीकत भी जानिए

वंदे भारत ट्रेन में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन, मांगी माफी - Cockroach in Railway Food

Mandla News: मिड-डे मील खाने के बाद खेलने निकले बच्चे अचानक गिरने लगे, जिला अस्पताल में कराया भर्ती तो पता चला..

बच्चों को परोसा जा रहा था सड़ा खाना
समूह की महिला से जब पूछा गया कि बच्चों को किस मेन्यू के आधार पर भोजन परोसा जाता है, तो वह इधर उधर झांकती हुई नजर आई. इनको दाल चावल, कड़ी और खिचड़ी के अलावा कुछ और पता ही नहीं है. स्कूल का भवन और रसोई इतनी जर्जर हालत में है कि जहां बच्चे ना बैठकर ज्ञान अर्जन कर सकते हैं और न ही भोजन बनाने की समुचित व्यवस्था है. ऐसे में यह महिला समूह अपने घर से भोजन बना कर लाते हैं और मनमानी करती हैं.

Last Updated : Jul 6, 2024, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.