मंडला। बारिश का मौसम शुरू होते ही गांवों में कहीं फूड प्वाइजनिंग तो कहीं उल्टी-दस्त की शिकायतें बढ़ गई हैं. कई गांवों में डायरिया भी फैलने लगा है. मंडला जिले के ठरका गांव में भी डायरिया फैलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. अब तक 35 लोगों के बीमार होने की सूचना है. ग्रामीणों का कहना है कि दूषित पानी पीने के कारण डायरिया फैला है. उल्टी-दस्त की शिकायतें बढ़ने पर गांव के सरपंच ने प्रशासन को सूचित किया.
गांव में प्रशासन की टीम भी मौजूद
ठरका गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही एसडीएम ने दौरा किया और स्वास्थ्य विभागों की टीमों को तैनात किया. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैंप लगाकर लोगों का उपचार करने में जुटी हैं. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अलावा प्रशासन की टीमें भी मौजूद हैं. सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. बता दें कि ठरका गांव कैबिनेट मंत्री संपतियां उइके के गृहनगर के पास स्थित है. ठरका के वार्ड नंबर 3और वार्ड नंबर 5 मे डायरिया के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, प्रशासन ने चलाया अभियान, दुकानदारों से वसूला जुर्माना |
5 लोगों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
बता दें कि 3 दिन पहले एक व्यक्ति को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसे बहमनी उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. धीरे-धीरे मरीजों की सख्या बढ़ने लगी. 5 लोगों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. देखते ही देखते मरीजों की स्ख्या 35 तक पहुंच गई. गांव में अमला घर-घर जाकर लोगों को सलाह दे रहा है और सभी का चेकअप किया जा रहा है. सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते का कहना है "गांव में कैंप लगाया गया है. अब हालात नियंत्रण में हैं. गामीणों को खाना व पानी को लेकर सलाह दी जा रही है."