ETV Bharat / state

मंडी में दर्दनाक हादसा, सड़क से नीचे गिरी जीप, 3 लोगों की मौत 1 गंभीर घायल - Himachal Road Accident - HIMACHAL ROAD ACCIDENT

Mandi Road Accident: मंडी जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. कमांद-कटौल-टिहरी सड़क एक जीप सड़क से लुढ़कर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Mandi Road Accident
Mandi Road Accident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 10:11 PM IST

मंडी: जिला मंडी से कुल्लू वाया कमांद-कटौल-टिहरी सड़क पर आज सुबह बरोगी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है यह लोग पनीर की सप्लाई लेकर आ रहे थे और कमांद से 8 किलोमीटर आगे इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार यह बोलेरो जीप सुबह चार बजे कमांद की ओर पनीर की सप्लाई लेकर आ रही रही थी. कमांद के बरोगी में अचानक यह जीप अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर खाई में जा गिरी. जिसमें तीन लोग सवार थे और तीनों के मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि खाई में गिरने के बाद जीप के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और तीनों शवों को बाहर निकाला. वहीं घटना की सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया जा रहा है. मृतकों की पहचान बशीर अली (23) निवासी रोपड़, सलीम निवासी पिंजोर व आजम (28) निवासी रुड़की के रूप में हुई है.

बताया रहा है की कमांद क्षेत्र में पनीर की सप्लाई करने के बाद यह लोग अपने रिश्तेदारों के यहां भी जाने वाले थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया जा रहा है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

'शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच भी जारी है.' - दिनेश कुमार, डीएसपी पधर

ये भी पढ़ें: चंबा में नदी में गिरी कार, दो लोगों की मौत, एक घायल

मंडी: जिला मंडी से कुल्लू वाया कमांद-कटौल-टिहरी सड़क पर आज सुबह बरोगी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है यह लोग पनीर की सप्लाई लेकर आ रहे थे और कमांद से 8 किलोमीटर आगे इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार यह बोलेरो जीप सुबह चार बजे कमांद की ओर पनीर की सप्लाई लेकर आ रही रही थी. कमांद के बरोगी में अचानक यह जीप अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर खाई में जा गिरी. जिसमें तीन लोग सवार थे और तीनों के मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि खाई में गिरने के बाद जीप के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और तीनों शवों को बाहर निकाला. वहीं घटना की सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया जा रहा है. मृतकों की पहचान बशीर अली (23) निवासी रोपड़, सलीम निवासी पिंजोर व आजम (28) निवासी रुड़की के रूप में हुई है.

बताया रहा है की कमांद क्षेत्र में पनीर की सप्लाई करने के बाद यह लोग अपने रिश्तेदारों के यहां भी जाने वाले थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया जा रहा है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

'शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच भी जारी है.' - दिनेश कुमार, डीएसपी पधर

ये भी पढ़ें: चंबा में नदी में गिरी कार, दो लोगों की मौत, एक घायल

Last Updated : Mar 22, 2024, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.