मंडी: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत के थप्पड़ की गूंज अब मंडी की जनता तक पहुंच चुकी है. अपनी सांसद के साथ हुई इस घटना पर मंडी की जनता ने रोष जताया है. बीते रोज गुरुवार को कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए जा रही थीं. इस दौरान एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा. इस थप्पड़ कांड को लेकर ईटीवी भारत ने मंडी की जनता से खास बातचीत की है.
मंडी के लोग अपनी सांसद के साथ हुई इस घटना की निंदा कर रहे हैं. खासकर महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अभद्रता बताया. विद्या ठाकुर नाम की स्थानीय महिला ने बताया ऑन ड्यूटी कर्मी को इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता और पंजाब के लोग आरोपी महिला का साथ दे रहे हैं. ऐसे में इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
अंजु शर्मा नाम की एक स्थानीय महिला ने कहा इस घटना को लेकर CISF की महिला जवान को कंगना रनौत से माफी मांगनी चाहिए. सार्वजनिक स्थान पर किसी भी महिला से इस तरह का व्यवहार करना गलत है.
संतोष सचदेवा नाम की महिला ने कहा किसी चुनी हुई जनप्रतिनिधि से इस तरह की बदतमीजी निंदनीय है. पंजाब के लोग आरोपी महिला का साथ देकर सही नहीं कर रहे. कंगना हमारी मंडी की बेटी है और यहां से अच्छे वोटों से जिताकर उन्हें हमने दिल्ली भेजा है. ऐसे में मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.
नीरज हांडा नामक स्थानीय व्यक्ति ने थप्पड़ कांड को लेकर कहा हमारा संविधान किसी को थप्पड़ मारने का अधिकार नहीं देता और खासकर सिक्योरिटी गार्ड की यह हरकत इंदिरा गांधी के साथ हुए वाक्य की याद दिलाती है.
वहीं, राजेंद्र मोहन नामक स्थानीय निवासी ने कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर बैठी महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर कहा नेताओं को इस तरह की टिप्पणियां करने से बचना चाहिए. इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. वहीं, उन्होंने भी थप्पड़ कांड की निंदा की.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' के पीछे आखिर क्या रही वजह, जानें क्यों Cisf महिला जवान ने उठाया ऐसा कदम?
ये भी पढ़ें: अपने 'हीरो' से सांसद बनने के बाद मिली कंगना, आवाज लगाते ही लगा लिया गले