ETV Bharat / state

कंगना से मिलने के लिए आधार कार्ड जरूरी, मंडी सांसद ने खुद किया ऐलान - Kangana ranaut - KANGANA RANAUT

Mandi MP Kangana Ranaut Statements: मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि यहां अक्सर पर्यटक लोग आते हैं. ऐसे में उनसे अपनी शिकायत लेकर मिलने आने वाले लोगों के पास मंडी का आधार कार्ड होना जरूरी है. वहीं, कंगना के इस बयान पर अब सियासत होने लगी है.

सांसद कंगना रनौत
सांसद कंगना रनौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 4:11 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं. इस बार कंगना ने अपने ऑफिस में शिकायत लेकर आने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड दिखाकर आने को कहा है. जिसके बाद प्रदेश में कंगना के इस बयान पर सियासत शुरू होने लगी है. गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से जीतकर आने वाली कंगना रनौत संसद में बतौर सांसद की शपथ लेने के बाद पहली बार मंडी पहुंची थी. इस दौरान कंगना ने मंडी बस स्टैंड के पास पंचायत भवन में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया और मीडिया से भी रूबरू हुई.

सांसद कंगना रनौत का बयान (Etv Bharat)

इस दौरान कंगना रनौत ने कहा, "मंडी में बहुत से पर्यटक आते हैं. ऐसे में उनसे मुलाकात करने के लिए व्यक्ति के पास मंडी का आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके साथ ही चिट्ठी में काम की भी जानकारी होना आवश्यक है, ताकि स्थानीय लोगों को असुविधा न हो. कंगना ने कहा कि उनसे मिलने के लिए अक्सर पर्यटक पहुंच जाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों से उनसे मुलाकात करने में दिक्कत हो है".

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी ने मंडी संसदीय सीट से कंगना रनौत का अपना प्रत्याशी बनाया था. जिसके बाद से मंडी सीट देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार हो गई थी. इस सीट पर चुनावी रैलियों के दौरान कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिली थी. दोनों नेताओं ने एक दुसरे पर खूब निशाना साध रहे थे. लोकसभा चुनाव परिणाम में कंगना रनौत ने बीजेपी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था.

ये भी पढ़ें: "सुक्खू सरकार ने रोक रखा है मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट", कंगना रनौत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं. इस बार कंगना ने अपने ऑफिस में शिकायत लेकर आने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड दिखाकर आने को कहा है. जिसके बाद प्रदेश में कंगना के इस बयान पर सियासत शुरू होने लगी है. गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से जीतकर आने वाली कंगना रनौत संसद में बतौर सांसद की शपथ लेने के बाद पहली बार मंडी पहुंची थी. इस दौरान कंगना ने मंडी बस स्टैंड के पास पंचायत भवन में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया और मीडिया से भी रूबरू हुई.

सांसद कंगना रनौत का बयान (Etv Bharat)

इस दौरान कंगना रनौत ने कहा, "मंडी में बहुत से पर्यटक आते हैं. ऐसे में उनसे मुलाकात करने के लिए व्यक्ति के पास मंडी का आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके साथ ही चिट्ठी में काम की भी जानकारी होना आवश्यक है, ताकि स्थानीय लोगों को असुविधा न हो. कंगना ने कहा कि उनसे मिलने के लिए अक्सर पर्यटक पहुंच जाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों से उनसे मुलाकात करने में दिक्कत हो है".

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी ने मंडी संसदीय सीट से कंगना रनौत का अपना प्रत्याशी बनाया था. जिसके बाद से मंडी सीट देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार हो गई थी. इस सीट पर चुनावी रैलियों के दौरान कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिली थी. दोनों नेताओं ने एक दुसरे पर खूब निशाना साध रहे थे. लोकसभा चुनाव परिणाम में कंगना रनौत ने बीजेपी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था.

ये भी पढ़ें: "सुक्खू सरकार ने रोक रखा है मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट", कंगना रनौत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.