मंडी: हिमाचल प्रदेश में एचएएस परीक्षा का रिजल्ट आया है. जिसमें जिला मंडी के बल्ह निवासी करणवीर (25 वर्ष) ने सफलता हासिल की है. करणवीर ने एचएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है. करणवीर ने एचएएस परीक्षा में 5वां रैंक हासिल किया है, जिससे उसके गांव और बल्ह क्षेत्र में खुशी की लहर है. करणवीर बल्ह के टरोह गांव का रहने वाला है. उन्होंने पहले ही प्रयास में एचएएस की परीक्षा पास कर कीर्तिमान बनाया है.
करणवीर की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुंदड़ू में हुई. जमा दो की पढ़ाई उन्होंने रत्ती के पब्लिक स्कूल से पूरी की. जबकि बीएससी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की है. करणवीर यूपीएससी परीक्षा पास कर पर्सनल इंटरव्यू भी दे चुके हैं और अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
करणवीर के पिता भीम सिंह ठाकुर शिक्षा विभाग से जेबीटी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. इसके साथ ही उनके पिता राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ बल्ह के प्रधान और न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ मंडी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी माता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुम्मी में भाषा अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं.
करणवीर की सफलता पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने भी उन्हें बधाई दी है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि करणवीर यूपीएससी परीक्षा में भी सफलता हासिल करेगा. वहीं, करणवीर की सफलता से परिवारजनों में खुशी की लहर है. देश-प्रदेश से परिवार, रिश्तेदार, दोस्त और शुभचिंतक करणवीर को बधाई दे रहे हैं. करणवीर ने अपनी इस सफलता से न सिर्फ बल्ह का, बल्कि मंडी जिले का भी मान बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सौरभ शुक्ला, वेब सीरीज की चल रही शूटिंग, रायसन में मनाया अपना जन्मदिन