मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर में आज सुबह एचआरटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बुधवार सुबह धर्मपुर डिपो की बस मनुधार में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ओर लुढ़क गई और पेड़ों के बीच फंस गई. जैसे ही यह हादसा हुआ बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है.
बस में स्कूली बच्चे भी थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एचआरटीसी की बस धर्मपुर वाया मनुधार कमलाह ब्रैहल रूट पर जा रही रही थी. रास्ते में यह बस मनुधार में सड़क किनारे से नीचे की तरफ को लुढ़क गई और पेड़ों के बीच फंस गई. बस में स्कूली बच्चों सहित 30 से 40 यात्री सवार थे. हादसे के दौरान सभी सवारियों में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में स्कूली बच्चों समेत सभी को ड्राइवर सीट से सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मैकेनिकल स्टाफ व आरएम धर्मपुर विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और बस की जांच की.
10 दिन में HRTC बस हादसे की तीसरी घटना
आरएम धर्मपुर विनोद कुमार ने बताया कि बस स्किड होने के चलते सड़क के बाहर निकल गई थी. सभी सवारियां सुरक्षित हैं और सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है. बता दें कि धर्मपुर में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक बस हादसे सामने आ रहे हैं. बीते दिनों जहां धर्मपुर के नेरी चलती एचआरटीसी की डीलक्स बस का पिछला हिस्सा टायरों सहित खुल गया था. वहीं, रात्रि ठहराव के लिए भराड़ी में खड़ी की गई बस में अचानक आग भड़कने की घटना भी सामने आई है. पिछले 10 दिनों के भीतर धर्मपुर में एचआरटीसी बसों के साथ हादसे की यह तीसरी घटना है.
ये भी पढ़ें: मंडी में HRTC बस हुई हादसे का शिकार, पिछले दोनों टायर खुले, बाल-बाल बचे यात्री
ये भी पढ़ें: एचआरटीसी की खड़ी बस से उठने लगा धुंआ... और देखते ही देखते भड़क गई आग, जानिए आगे क्या हुआ