मंडी: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन हाईवे पर जिला मंडी के सुंदरनगर में जांच के लिए कार को रोकने का इशारा करने पर ड्राइवर ने एक पुलिस कर्मी को कुचल कर मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी ड्राइवर का पीछा करते हुए उसे कुछ दूरी पर जाकर धर दबोचा. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 260 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस ने आज (9 अप्रैल) सुबह हाईवे पर पुंघ में नाका लगा रखा था. इस दौरान पुलिस ने कुल्लू की ओर से आ रही एक कार (HP 55 C 2049) को जांच के लिए रुकने का इशारा किया. लेकिन कार ड्राइवर मौके पर रुका नहीं, जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी तो बच गए. लेकिन एक पुलिसकर्मी कार की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से वह घायल हो गया.
इस घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से भागने लगा और पुलिस जीप और डिवाइडर को टक्कर मारते हुए वहां से निकल गया. लेकिन इसी दौरान उसकी कार का एक टायर पंचर हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे करीब 200 मीटर आगे जाकर पकड़ लिया. जब आरोपी के कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 260 ग्राम चरस मिला.
मंडी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की शिनाख्त ऋत्विक ठाकुर (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जिला हमीरपुर के नादौन का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: मंडी दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा, JCB ऑपरेटर और 6 साल की बच्ची की मौत, एक घायल