ETV Bharat / state

बाबाओं ने चिकन विक्रेता को बनाया 'मुर्गा', सम्मोहित कर ऐंठ लिए ₹1.61 लाख, कहानी सुन आ जाएगी 'शैतान' फिल्म की याद - Mandi Baba cheated Chicken Seller

Baba's cheated Chicken Seller in Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी से ठगी का बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक चिकेन विक्रेता को सम्मोहित कर दो बाबाओं ने उससे 1.61 लाख रुपये वसूल लिए. पढ़िए पूरी खबर...

बाबाओं ने चिकन विक्रेता को बनाया 'मुर्गा'
बाबाओं ने चिकन विक्रेता को बनाया 'मुर्गा' (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 11:07 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां यूपी नंबर की गाड़ी से आए दो बाबाओं ने गोहर उपमंडल में एक चिकन विक्रेता को सम्मोहित कर, उससे ₹1.61 लाख ऐंठ लिए. बाबाओं के जाने के बाद जब पीड़ित को होश आया तो उसने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत गोहर थाने पुलिस से की. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी बाबा सहित 4 बाबाओं को धर दबोचा और पीड़ित को उसके पैसे वापस दिलाए.

मंडी जिले के गोहर उपमंडल के तहत चैलचौक कस्बे में चिकन के थोक विक्रेता पूर्ण चंद से दो बाबाओं ने 1,61,000 रुपये ऐंठ लिए. बताया जा रहा है कि यह बाबा यूपी नंबर की गाड़ी (UP 21BC 3472) में सवार होकर आए थे. इन्होंने चिकन विक्रेता पूर्ण चंद के पास जाकर उसे तिलक लगाया और घर पर जाकर चाय पीने की इच्छा जाहिर की. पूर्ण चंद बाबाओं का आदर सत्कार करते हुए उन्हें अपने घर ले गया.

इसके बाद बाबा लोग जो-जो बोलते रहे पूर्ण चंद वैसा ही करता रहा. चाय पीने और खाना खाने के बाद बाबाओं ने पूर्ण चंद से कुछ पैसों की मांग की. पूर्ण चंद ने 1100 रुपए जेब से निकाले और बाबाओं को दे दिए. बाबा बोले कि ये तो बहुत कम है, तो पूर्ण चंद ने 11 हजार रुपए दे दिए. उसके बाद कुछ और पैसे की मांग की तो पूर्ण चंद ने 50 हजार रुपये और निकाले और बाबाओं को दे दिए.

इसके बाद बाबाओं ने कहा कि हमें और पैसे दो नहीं तुम्हारे यहां समाधि लगा कर बैठ जाएंगे. ऐसा सुनने के बाद पूर्ण चंद ने उन्हें घर से 1 लाख रुपए और निकाल कर दे दिए. पूर्ण चंद ने बताया बीते साल आपदा के कारण उसकी बेटी का घर क्षतिग्रस्त हो गया था. बेटी को मकान बनाने के लिए उसने बैंक से 2 लाख निकाले थे, जिसमें से तथाकथित बाबाओं ने पीड़ित से 1.61 लाख ऐंठ लिए.

पूर्ण चंद ने बताया कि बाबाओं के जाने के बाद उसे और उसके परिवार वालों को गहरी नींद आने लगी. शाम के वक्त जब नींद खुली तो देखा कि उन्हें 1.61 लाख रुपए का चूना लग गया है. जिसके बाद पूर्ण चंद ने पुलिस स्टेशन गोहर जाकर अपनी आप बीती बताई और बाबाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत मिलते ही गोहर थाना पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बाबाओं की गाड़ी की तलाश शुरू कर दी.

जिसकी वजह से पुलिस ने गाड़ी सहित 4 बाबाओं को नेरचौक बाजार से धर दबोचा. पुलिस ने इन बाबाओं से 1 लाख 61 हजार रुपये वापस पूर्ण चंद को दिला दिए. पूर्ण चंद ने बताया कि उसे कुछ भी पता नहीं चल रहा था कि वह क्या कर रहा है और क्या नहीं? खुद को एक तरह से बाबाओं के वश में पाकर हर वो काम करता गया, जो वो कहते गए.

थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह और पूर्ण चंद ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह के बाबाओं को अपने घरों में ना आने दें और न ही ऐसे लोगों को पैसा दें. यह लोग ठग हैं और किसी भी भेष में आकर लोगों को ठगकर चले जाते हैं. थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह ने कहा, "बाबाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. जबकि उनका एड्रेस और पूरा अता-पता पुलिस ने अपने पास नोट कर लिया है".

ये भी पढ़ें: अब आपके साथ ग्रुप चैट भी करेगा व्हाट्सएप का ये नीला 'गोला', ये पर्सनल जानकारियां शेयर करना है खतरनाक

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां यूपी नंबर की गाड़ी से आए दो बाबाओं ने गोहर उपमंडल में एक चिकन विक्रेता को सम्मोहित कर, उससे ₹1.61 लाख ऐंठ लिए. बाबाओं के जाने के बाद जब पीड़ित को होश आया तो उसने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत गोहर थाने पुलिस से की. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी बाबा सहित 4 बाबाओं को धर दबोचा और पीड़ित को उसके पैसे वापस दिलाए.

मंडी जिले के गोहर उपमंडल के तहत चैलचौक कस्बे में चिकन के थोक विक्रेता पूर्ण चंद से दो बाबाओं ने 1,61,000 रुपये ऐंठ लिए. बताया जा रहा है कि यह बाबा यूपी नंबर की गाड़ी (UP 21BC 3472) में सवार होकर आए थे. इन्होंने चिकन विक्रेता पूर्ण चंद के पास जाकर उसे तिलक लगाया और घर पर जाकर चाय पीने की इच्छा जाहिर की. पूर्ण चंद बाबाओं का आदर सत्कार करते हुए उन्हें अपने घर ले गया.

इसके बाद बाबा लोग जो-जो बोलते रहे पूर्ण चंद वैसा ही करता रहा. चाय पीने और खाना खाने के बाद बाबाओं ने पूर्ण चंद से कुछ पैसों की मांग की. पूर्ण चंद ने 1100 रुपए जेब से निकाले और बाबाओं को दे दिए. बाबा बोले कि ये तो बहुत कम है, तो पूर्ण चंद ने 11 हजार रुपए दे दिए. उसके बाद कुछ और पैसे की मांग की तो पूर्ण चंद ने 50 हजार रुपये और निकाले और बाबाओं को दे दिए.

इसके बाद बाबाओं ने कहा कि हमें और पैसे दो नहीं तुम्हारे यहां समाधि लगा कर बैठ जाएंगे. ऐसा सुनने के बाद पूर्ण चंद ने उन्हें घर से 1 लाख रुपए और निकाल कर दे दिए. पूर्ण चंद ने बताया बीते साल आपदा के कारण उसकी बेटी का घर क्षतिग्रस्त हो गया था. बेटी को मकान बनाने के लिए उसने बैंक से 2 लाख निकाले थे, जिसमें से तथाकथित बाबाओं ने पीड़ित से 1.61 लाख ऐंठ लिए.

पूर्ण चंद ने बताया कि बाबाओं के जाने के बाद उसे और उसके परिवार वालों को गहरी नींद आने लगी. शाम के वक्त जब नींद खुली तो देखा कि उन्हें 1.61 लाख रुपए का चूना लग गया है. जिसके बाद पूर्ण चंद ने पुलिस स्टेशन गोहर जाकर अपनी आप बीती बताई और बाबाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत मिलते ही गोहर थाना पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बाबाओं की गाड़ी की तलाश शुरू कर दी.

जिसकी वजह से पुलिस ने गाड़ी सहित 4 बाबाओं को नेरचौक बाजार से धर दबोचा. पुलिस ने इन बाबाओं से 1 लाख 61 हजार रुपये वापस पूर्ण चंद को दिला दिए. पूर्ण चंद ने बताया कि उसे कुछ भी पता नहीं चल रहा था कि वह क्या कर रहा है और क्या नहीं? खुद को एक तरह से बाबाओं के वश में पाकर हर वो काम करता गया, जो वो कहते गए.

थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह और पूर्ण चंद ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह के बाबाओं को अपने घरों में ना आने दें और न ही ऐसे लोगों को पैसा दें. यह लोग ठग हैं और किसी भी भेष में आकर लोगों को ठगकर चले जाते हैं. थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह ने कहा, "बाबाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. जबकि उनका एड्रेस और पूरा अता-पता पुलिस ने अपने पास नोट कर लिया है".

ये भी पढ़ें: अब आपके साथ ग्रुप चैट भी करेगा व्हाट्सएप का ये नीला 'गोला', ये पर्सनल जानकारियां शेयर करना है खतरनाक

Last Updated : Jul 8, 2024, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.