रांची, बेड़ो: महिला दिवस के अवसर पर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एक्शन में दिखीं. रांची जिले के मांडर प्रखंड में निर्माणाधीन मुरगु पुल के पास आए दिन हो रहे हादसों को लेकर शिल्पी नेहा तिर्की ने ना सिर्फ अपने समर्थकों के साथ धरना दिया बल्कि एनएचएआई के अधिकारियों को चेतावनी भी दी.
मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर प्रखंड के अंतर्गत मुरगु में पुल और सड़क निर्माण में लापरवाही बररती जा रही है जिसके कारण यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं, जो काफी गंभीर बात है. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से मांग की थी कि पुल पर बैरिकेडिंग करने के बाद उसे सुरक्षित बना दिया जाए. जिसके बाद अधिकारियों ने यहां डायवर्जन बनाने और कमियों को ठीक करने का आश्वासन दिया है.
इससे पहले ग्रामीणों नारेबाजी करते हुए मांडर के हाइवे को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद वहां मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची और वहां पहुंचे एनएचएआई अधिकारियों को स्थिति में सुधार के लिए अविलम्ब प्रभावी कदम उठाने को कहा.
एनएचएआई के अधिकारियों से बात करने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अगले डेढ़ महीने के अंदर टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने के बाद पुल का निर्माण तेज गति से किया जाएगा. शिल्पी नेहा तिर्की ने आंदोलनकारियों और आम ग्रामीणों से कहा कि तीन दिनों के अंदर पुल के पास बने डायवर्सन में प्लेट लगाकर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी. इसके साथ ही सड़क पर मौजूद गड्ढों को भर दिया जाएगा.
अधिकारियों ने कहा कि अब मुरगु पुल पर दुर्घटना का शिकार होकर एवं गिरकर जिसकी भी मृत्यु होगी उसे एनएचएआई की ओर से 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा अगले डेढ़ महीने की समय सीमा में टेंडर करवाकर पुल निर्माण का कार्य चालू कर दिया जाएगा. विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों एवं आंदोलनकारियों के द्वारा जाम को समाप्त किया दिया गया.
वहीं, आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर दिये गये समय सीमा के अंदर आश्वासन को पूरा नहीं किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा अनिश्चितकाल के लिये फिर से सड़क को जाम कर दिया जायेगा और टोल प्लाजा पर लिये जा रहे टोल टैक्स को बंद कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
जगरनाथ के बाद अब गिरिडीह से कौन ठोकेगा ताल, सुदिव्य-मथुरा या कल्पना होंगी JMM की उम्मीदवार