ETV Bharat / state

पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की बेटी ने दादा पर लगाए गंभीर आरोप, मांगी मदद - EX MLA Vivek Dhakad Suicide Case - EX MLA VIVEK DHAKAD SUICIDE CASE

Vivek Dhakad Daughter Allegation, पूर्व मांडलगढ़ विधायक विवेक धाकड़ के आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मृतक के बेटी ने वीडियो जारी कर दादा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही मदद की गुहार भी लगाई है.

पूर्व विधायक विवेक धाकड़
पूर्व विधायक विवेक धाकड़ (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 6:03 PM IST

पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की बेटी ने दादा पर लगाए गंभीर आरोप. (ETV Bharat File Photo)

भीलवाड़ा. लगभग एक माह पहले पूर्व मांडलगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की संदिग्ध मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है. मृतक विवेक धाकड़ की बेटी ने अपने दादा कन्हैयालाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसका एक वीडियो भी सोमवार को सामने आया है. वीडियो के आधार पर भीलवाड़ा शहर की सुभाषनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कार्रवाई की जाएगी : इस मामले को लेकर भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि एक माह पहले पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने आत्महत्या की थी. पुलिस ने उस समय मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की थी. अभी भी जांच जारी है. रविवार को उनके घर पर आपस में कहासुनी हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनसे समझाइश की थी. अभी तक पुलिस के पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है. अगर रिपोर्ट आएगी तो रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सामने आए वीडियो कि जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मदद की गुहार लगाई : बता दें कि 4 अप्रैल को भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, आज विवेक धाकड़ की पत्नी और बेटी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें विवेक धाकड़ की बेटी ने दादा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही मदद की गुहार भी लगाई है.

पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की बेटी ने दादा पर लगाए गंभीर आरोप. (ETV Bharat File Photo)

भीलवाड़ा. लगभग एक माह पहले पूर्व मांडलगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की संदिग्ध मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है. मृतक विवेक धाकड़ की बेटी ने अपने दादा कन्हैयालाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसका एक वीडियो भी सोमवार को सामने आया है. वीडियो के आधार पर भीलवाड़ा शहर की सुभाषनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कार्रवाई की जाएगी : इस मामले को लेकर भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि एक माह पहले पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने आत्महत्या की थी. पुलिस ने उस समय मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की थी. अभी भी जांच जारी है. रविवार को उनके घर पर आपस में कहासुनी हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनसे समझाइश की थी. अभी तक पुलिस के पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है. अगर रिपोर्ट आएगी तो रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सामने आए वीडियो कि जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मदद की गुहार लगाई : बता दें कि 4 अप्रैल को भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, आज विवेक धाकड़ की पत्नी और बेटी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें विवेक धाकड़ की बेटी ने दादा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही मदद की गुहार भी लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.