ETV Bharat / state

जुमार नदी में गिरे दोस्त को बचाने में मनन विद्या का छात्र पीयूष डूबा, शव नहीं खोज पाई एनडीआरएफ - Student drowned in jumaar river

Student drowned in jumaar river. राजधानी रांची के बूटी मोड़ स्थित मनन विद्या की दसवीं क्लास के छात्र पीयूष का शव घंटों प्रयास के बाद भी नदी से नही निकाला जा सका. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन रविवार देर शाम तक छात्र के शव को नदी में खोजने में दोनों विफल रहे. रात हो जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद कर दिया गया है. अब सोमवार को दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा.

STUDENT DROWNED IN JUMAAR RIVER
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 10:45 PM IST

रांची: राजधानी रांची के मनन विद्या मन रखन महतो स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र पीयूष सिंह वर्मा बूटी मोड़ के पास जुमार नदी में बह गया. शनिवार रात करीब एक बजे चार दोस्तों के साथ हॉस्टल की दीवार फांदकर वह नदी की ओर घूमने गया था. इसी बीच नदी में गिरे अपने एक दोस्त को बचाने के चक्कर में नदी की धारा में बह गया. मूलरूप से बिहार के गया जिले के रहने वाले पीयूष का रविवार देर शाम तक पता नहीं लगाया जा सका. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया, हालांकि उसकी खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एनडीआरएफ को लगाया गया. लेकिन कई घंटों के प्रयास के बाद भी छात्र को बरामद नहीं किया जा सका.

प्रताप को डूबते देख पीयूष कूदा नदी में

सदर डीएसपी संजीव बेसरा के अनुसार पीयूष, प्रताप कुमार, अभिषेक, वैभव और आशीष नाम के छात्र मनन विद्यालय के हॉस्टल में रहते थे. शनिवार रात करीब एक बजे पांचों छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर नीचे उतरे और जुमार नदी को पार कर कहीं घूमने जाने की फिराक में थे. इसी बीच प्रताप और अभिषेक नदी पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव में प्रताप नदी में डूबने लगा. यह देखकर पीयूष उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. प्रताप को तो उसने बचा लिया, लेकिन वह खुद पानी में डूब गया.

Student drowned in jumaar river
नदी के किनारे छात्र के बाहर आने की उम्मीद में लोग (ईटीवी भारत)
घटना के बाद चार छात्र लौटे हॉस्टल

घटना के बाद चार छात्र वहां से हॉस्टल लौटे, इसी बीच सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उन्हें देखकर रोक लिया. पूछताछ की तो छात्रों ने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन की सूचना पर रात दो बजे सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई. लेकिन पीयूष का पता नहीं चला. इसके बाद रविवार दोपहर एनडीआरएफ को बुलाया गया और तलाश शुरू की गई.

स्कूल प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

घटना का पता चलने पर पीयूष के पिता मंटू सिंह और अन्य सदस्य गया से रविवार को रांची पहुंचे. परिजनों ने स्कूल प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. जानकारी के अनुसार पीयूष के पिता मंटू सिंह गया के गुड़ुआ प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष हैं. वहीं मां संध्या मुखिया हैं.

ये भी पढ़ें:

रांची के जुमार नदी में डूबा स्कूली छात्र, हॉस्टल से भागकर दोस्तों संग गया था जा रहा था घूमने - student drowned in jumaar river

सरायकेला में दो अलग-अलग हादसों में चार बच्चों की मौत, करंट लगने और डूबने से गई जान - Two CHILDREN DIED IN SARAIKELA

रांची: राजधानी रांची के मनन विद्या मन रखन महतो स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र पीयूष सिंह वर्मा बूटी मोड़ के पास जुमार नदी में बह गया. शनिवार रात करीब एक बजे चार दोस्तों के साथ हॉस्टल की दीवार फांदकर वह नदी की ओर घूमने गया था. इसी बीच नदी में गिरे अपने एक दोस्त को बचाने के चक्कर में नदी की धारा में बह गया. मूलरूप से बिहार के गया जिले के रहने वाले पीयूष का रविवार देर शाम तक पता नहीं लगाया जा सका. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया, हालांकि उसकी खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एनडीआरएफ को लगाया गया. लेकिन कई घंटों के प्रयास के बाद भी छात्र को बरामद नहीं किया जा सका.

प्रताप को डूबते देख पीयूष कूदा नदी में

सदर डीएसपी संजीव बेसरा के अनुसार पीयूष, प्रताप कुमार, अभिषेक, वैभव और आशीष नाम के छात्र मनन विद्यालय के हॉस्टल में रहते थे. शनिवार रात करीब एक बजे पांचों छात्र हॉस्टल की दीवार फांदकर नीचे उतरे और जुमार नदी को पार कर कहीं घूमने जाने की फिराक में थे. इसी बीच प्रताप और अभिषेक नदी पार करने लगे, लेकिन तेज बहाव में प्रताप नदी में डूबने लगा. यह देखकर पीयूष उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. प्रताप को तो उसने बचा लिया, लेकिन वह खुद पानी में डूब गया.

Student drowned in jumaar river
नदी के किनारे छात्र के बाहर आने की उम्मीद में लोग (ईटीवी भारत)
घटना के बाद चार छात्र लौटे हॉस्टल

घटना के बाद चार छात्र वहां से हॉस्टल लौटे, इसी बीच सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उन्हें देखकर रोक लिया. पूछताछ की तो छात्रों ने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन की सूचना पर रात दो बजे सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई. लेकिन पीयूष का पता नहीं चला. इसके बाद रविवार दोपहर एनडीआरएफ को बुलाया गया और तलाश शुरू की गई.

स्कूल प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

घटना का पता चलने पर पीयूष के पिता मंटू सिंह और अन्य सदस्य गया से रविवार को रांची पहुंचे. परिजनों ने स्कूल प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. जानकारी के अनुसार पीयूष के पिता मंटू सिंह गया के गुड़ुआ प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष हैं. वहीं मां संध्या मुखिया हैं.

ये भी पढ़ें:

रांची के जुमार नदी में डूबा स्कूली छात्र, हॉस्टल से भागकर दोस्तों संग गया था जा रहा था घूमने - student drowned in jumaar river

सरायकेला में दो अलग-अलग हादसों में चार बच्चों की मौत, करंट लगने और डूबने से गई जान - Two CHILDREN DIED IN SARAIKELA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.