पटना : मनन कुमार मिश्रा को बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. मनन कुमार मिश्रा बार काउंसिल के अध्यक्ष रह चुके हैं. बता दें कि दूसरी सीट के लिए मनन मिश्रा का नाम आया है. दिल्ली में तमाम बड़े नेताओं की बैठक में ये नाम फाइनल हुआ. बता दें कि दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में डेरा डाले हुए थे.
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के उप-चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।@BJP4India @BJP4Assam @BJP4Bihar @BJP4Haryana @BJP4MP @BJP4Maharashtra @BJP4Odisha @BJP4Rajasthan @BJP4Tripura pic.twitter.com/EBoGo6DIQL
— Sanjay Mayukh (@drsanjaymayukh) August 20, 2024
मनन मिश्रा के नाम पर लगी मुहर : नीतीश कुमार ने राज्यसभा की दोनों सीट भाजपा के लिए छोड़ दी है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर उम्मीदवारों के चरण को लेकर मंथन का दौर जारी है. पहली सीट पर उपेन्द्र कुशवाहा का नाम पहले से ही फाइनल होने की चर्चा है. मनन मिश्रा गोपालगंज के रहने वाले हैं. और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं.
नया चेहरा देकर सबको चौंकाया : बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसले से सबको चौंका दिया है. तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए, सबको चौंकाते हुए नए चेहरे को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया. भाजपा ने मनन मिश्रा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. बिहार भाजपा के कई नेता दावेदार थे. 35 से अधिक नेताओं के नाम केंद्र को बिहार की ओर से भेजे गए थे.
35 नेताओं के भेजे गए थे नाम : पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पुत्र ऋतुराज सिन्हा, प्रेम रंजन पटेल और आरके सिंह का नाम सुर्खियों में था. आपको बता दें कि मनन मिश्रा गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं और पटना यूनिवर्सिटी से उन्होंने विधि स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. वह पटना यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट भी रह चुके हैं. 1982 में मनन मिश्रा ने पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस शुरू की थी और 2007 में वरिष्ठ अधिवक्ता बने थे. बता दें की मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा में जाने की वजह से ये सीटें खाली हुईं थी जिसपर उपचुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें-
- राज्यसभा उपचुनाव : उम्मीदवार के नामों पर सस्पेंस! उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी BJP का अंतिम फैसला अधर में - Rajya Sabha by election in Bihar
- 20 अगस्त को राज्यसभा के लिए नामांकन कर सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा, दूसरे उम्मीदवार पर क्या बोले RLM चीफ? - Upendra Kushwaha
- कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार - Rajya Sabha bypoll in Telangana