कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के रहने वाले अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं देश के पहले ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन को राष्ट्रपति भवन से न्योता मिला है. उन्हें 15 अगस्त की शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले एटहोम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से आए निमंत्रण को उनके माता-पिता ने स्वीकार किया है.
अर्जुन पुरस्कार विजेता शिवा केशवन इन दिनों पेरिस ओलंपिक में डिप्टी मिशन द चीफ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वह भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग के सदस्य होने के साथ-साथ इंडिया ओलंपिक स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के तदर्थ अध्यक्ष भी हैं.
शिवा केशवन की माता रोसालबा और पिता सुधाकरन ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण पत्र आया है. मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ सहित स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के अध्यक्ष रूप चंद नेगी, आइस स्केटिंग इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स के अध्यक्ष लुदर चंद ठाकुर सहित शिवा के दोस्त विशाल मेहरा ने बधाई दी है.
शिवा केशवन का जन्म 25 अगस्त 1981 को मनाली में हुआ है. उन्होंने छह बार ओलंपिक में हिस्सा लिया. उन्होंने पहली बार 1998 शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया था. एशिया कप और एशियाई चैंपियनशिप में शिवा केशवन ने चार स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं.
ल्यूज गेम क्या होता है: ल्यूज पटड़ी जैसा बना स्लेज होता है, जिसके आगे का हिस्सा ऊपर उठा होता है. खिलाड़ी स्लेज पर अपने चेहरे को ऊपर किए हुए पीठ के बल लेट जाता है और निर्धारित लक्ष्य को एक छोर से दूसरे छोर तक पूरा करने के लिए तेज गति से फिसलता (स्लाइड) है. शीतकालीन ओलंपिक खेलों में ल्यूज सबसे तेज खेल है.
ये भी पढ़ें: संगीत संसार की खनकदार खबर, डॉ. सविता सहगल ने शास्त्रीय संगीत में हासिल किया 'एO' ग्रेड