बरेली : जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल कार्यालय में घुसकर जनरल मैनेजर के केबिन को आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बैंक मैनेजर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. आरोपी बैंक मैनेजर को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली और बारादरी में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे. बरेली में दो अलग-अलग घटनाओं को करने के बाद बैंक मैनेजर फरार चल रहा था. इसके बाद उसने दिल्ली की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में घुसने का प्रयास किया. वहां से उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, बरेली के बैंक ऑफ बड़ौदा का मैनेजर अंकित गोयल कुछ महीने पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो पर अभद्र टिप्पणी कर सुर्खियों में आया था. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. जेल जाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से बैंक मैनेजर अंकित गोयल को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे. कार्रवाई से नाराज होकर अंकित गोयल ने 12 जून को दिन में बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय के जनरल मैनेजर के दफ्तर में घुसकर आग लगा दी थी और मौके से फरार हो गया था. उसके बाद उसने 12 जून को ही बरेली के मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में घुसकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से भाग हो गया.
दो अलग-अलग स्थान में दर्ज हुए मुकदमे : बैंक मैनेजर अंकित गोयल के खिलाफ एक मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया गया था और दूसरा बरेली के बारादरी थाने में दर्ज किया गया था. तब से बरेली पुलिस बैंक कर्मी अंकित गोयल की तलाश कर रही थी. अंकित गोयल काफी समय से फरार चल रहा था.
दिल्ली से हुआ गिरफ्तार : बरेली के सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के आधार पर बैंककर्मी अंकित गोयल को कनॉट प्लेस थाने से गिरफ्तार कर लिया गया है. बैंककर्मी अंकित गोयल ने कुछ दिन पहले कार्यालय में घुसकर आग लगा दी थी, जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. यहां से भाग कर उसने दिल्ली में भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिस में घुसने की कोशिश की, जहां से दिल्ली पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया है.