बूंदी. कोडक्या में भजन संध्या के दौरान कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल करने वाले आरोपी को कापरेन पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सड़क हादसे में पत्नी की मौत के मामले में घायल बनवारी को दोषी मानता था और बदला लेना चाहता था. इसी को लेकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
कापरेन एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि कोडक्या गांव में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान हो रही भजन संध्या में कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर घायल करने के आरोपी तेजमल गुर्जर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वारदात के बाद जंगलों में फरार हो गया था. बाद में भागने के चक्कर में वाहन की तलाश करते हुए सड़क तक पहुंचा, तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है.
पत्नी की मौत का लेना चाहता था बदला: हमले के पीछे एक साल पहले हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे को प्रमुख कारण बताया जा रहा है. एक साल पहले गांव से ग्रामीणों के साथ आरोपी की पत्नी भी धार्मिक कार्यक्रम में गई थी. लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली गेंडोली के मांडपुर घाटी में पलट गई थी. इस हादसे में आरोपी की पत्नी के साथ एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. उस समय ट्रैक्टर-ट्रॉली को बनवारी चला रहा था. हादसे को लेकर आरोपी बनवारी को दोषी मानता था और पत्नी की मौत का बदला लेने की फिराक में रहता था. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को बूंदी कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया.