ETV Bharat / state

Delhi: बवाना में रोटी के लिए हत्या, 4 मंजिला इमारत से धक्का दे दिया - BAWANA MURDER CASE

दिल्ली में क्राइम की दो बड़ी घटनाएं. जेजे कॉलोनी में दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

a man was pushed from a 4-storey building In Bawana, for just two rotis and died
बवाना जेजे कॉलोनी में दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By PTI

Published : Oct 31, 2024, 8:42 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 7:27 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद कारखाने के एक कर्मचारी को कथित तौर पर इमारत की छत से धक्का दे दिए जाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 अक्टूबर को उस समय हुई जब राम प्रकाश और दीपक दिवाली के लिए सेक्टर-1 स्थित इमारत की छत पर सजावट कर रहे थे.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बगल के एक कारखाने के कर्मचारी असलम ने प्रकाश से संपर्क किया और दो चपातियां मांगीं. अधिकारी ने बताया कि असलम नाराज हो गया और उसने प्रकाश को अपशब्द कहे. उन्होंने बताया कि यह झगड़ा हाथापाई में बदल गया और असलम ने प्रकाश को चौथी मंजिल की छत से धक्का दे दिया. उन्होंने बताया, ‘‘प्रकाश नीचे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास गिर गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’ पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और इसके बाद असलम को गिरफ्तार कर लिया गया.

बवाना के जेजे कॉलोनी में हत्या

वहीं, दिल्ली के बवाना स्थित जेजे कॉलोनी में करीब 4 से 5 की संख्या में बदमाशों ने दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना 30 अक्टूबर की शाम की है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार शाम को उस समय सनसनी फ़ैल गई जब बवाना के जेजे कॉलोनी में करीब 4 से 5 बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस चाकूबाजी की घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान इरशाद और फैजान के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेला इंडस्ट्रीयल एरिया के बवाना जेजे कॉलोनी में बुधवार शाम को खून से लथपथ पड़े होने के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

विवाद का कारण

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि मृतक जिग-जैग तरीके से बाइक चला रहे थे. तभी 4 नाबालिगों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में दो नाबालिगों ने चाकू निकाल लिए और उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि करीब दो से तीन महीने पहले मृतक इरशाद का आरोपियों के साथ बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि उस समय यह विवाद खत्म हो गया था, लेकिन कल फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो खूनी खेल में तब्दील हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi: आंखों की रोशनी नहीं, पर दूसरों की दिवाली रोशन करने का रखते हैं हुनर; जानिए- इनके हाथों का कमाल

ये भी पढ़ें: कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

नई दिल्ली: बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद कारखाने के एक कर्मचारी को कथित तौर पर इमारत की छत से धक्का दे दिए जाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 अक्टूबर को उस समय हुई जब राम प्रकाश और दीपक दिवाली के लिए सेक्टर-1 स्थित इमारत की छत पर सजावट कर रहे थे.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बगल के एक कारखाने के कर्मचारी असलम ने प्रकाश से संपर्क किया और दो चपातियां मांगीं. अधिकारी ने बताया कि असलम नाराज हो गया और उसने प्रकाश को अपशब्द कहे. उन्होंने बताया कि यह झगड़ा हाथापाई में बदल गया और असलम ने प्रकाश को चौथी मंजिल की छत से धक्का दे दिया. उन्होंने बताया, ‘‘प्रकाश नीचे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास गिर गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’ पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और इसके बाद असलम को गिरफ्तार कर लिया गया.

बवाना के जेजे कॉलोनी में हत्या

वहीं, दिल्ली के बवाना स्थित जेजे कॉलोनी में करीब 4 से 5 की संख्या में बदमाशों ने दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना 30 अक्टूबर की शाम की है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार शाम को उस समय सनसनी फ़ैल गई जब बवाना के जेजे कॉलोनी में करीब 4 से 5 बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस चाकूबाजी की घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान इरशाद और फैजान के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेला इंडस्ट्रीयल एरिया के बवाना जेजे कॉलोनी में बुधवार शाम को खून से लथपथ पड़े होने के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

विवाद का कारण

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि मृतक जिग-जैग तरीके से बाइक चला रहे थे. तभी 4 नाबालिगों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में दो नाबालिगों ने चाकू निकाल लिए और उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि करीब दो से तीन महीने पहले मृतक इरशाद का आरोपियों के साथ बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि उस समय यह विवाद खत्म हो गया था, लेकिन कल फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो खूनी खेल में तब्दील हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi: आंखों की रोशनी नहीं, पर दूसरों की दिवाली रोशन करने का रखते हैं हुनर; जानिए- इनके हाथों का कमाल

ये भी पढ़ें: कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

Last Updated : Nov 1, 2024, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.