नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लेजर पार्क सोसाइटी में ऑफिस से घर आते समय एक व्यक्ति लिफ्ट में फंस गया. इस दौरान लिफ्ट अंदर से बंद हो गई और लिफ्ट के अंदर कोई बटन भी काम नहीं कर रहा था. लिफ्ट में नेटवर्क भी न होने के कारण वह कई घंटे तक लिफ्ट में ही फंसा रहा. इसके बाद जब दूध की डिलीवरी करने आए व्यक्ति ने लिफ्ट बाहर से खोला, तब जाकर व्यक्ति लिफ्ट से बाहर आ सका.
घटना गुरुवार तड़के की बताई जा रही है. पीड़ित का नाम प्रशांत सिंह है और वह लेजर पार्क सोसाइटी के टावर ए-2 904 में रहते हैं. उन्होंने बताया कि लिफ्ट से निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन लिफ्ट के अंदर कोई भी बटन काम नहीं कर रहा था. साथ ही कोई भी सुरक्षाकर्मी टावर में तैनात नहीं था. काफी शोर मचाने के बाद भी मदद नहीं मिली. कई घंटे लिफ्ट में फंसे रहने के कारण वह घबरा गए.
यह भी पढ़ें-इमारत में फंसी लिफ्ट तो लोगों की अटकी सांसें, फायर ब्रिगेड ने ऐसे किया रेस्क्यू
घटना के बाद प्रशांत ने इसकी शिकायत सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग से की है. उनका कहना है कि जब वह एक मोटी राशि मेंटेनेंस के रूप में देते हैं, तो भी उन्हें सोसाइटी में सुविधा क्यों नहीं मिल रही है. रात में न तो टावर में कोई सिक्योरिटी गार्ड रहता है और न ही लिफ्ट में नेटवर्क. ऐसी घटना भविष्य में भी दोबारा भी हो सकती है. वहीं सिक्योरिटी गार्ड न रहने से कोई बाहरी व्यक्ति भी यहां पर आ सकता है. इससे वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसी घटना घटी, तो वह निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें-दोस्त से झगड़े के बाद शादीशुदा महिला ने पिया जहर, पुलिस ने जांच की शुरू