नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में होटल से खाना लेकर घर जा रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. आशंका जताई जा रही है की लूटपाट का विरोध करने पर युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान गौतम पुरी निवासी इकबाल के तौर पर हुई है. चश्मीदो के मुताबिक इकबाल शुक्रवार रात तकरीबन 10:30 बजे होटल से खाना लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान गौतमपुरी के गली नंबर 5 में बदमाशों ने उसे गोल चाकू मार कर घायल कर दिया. आसपास मौजूद लोग उसे शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों नेउसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया . पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर मंडी के मनी ट्रांसफर एजेंट से 4.55 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, कैश व मोबाइल जब्त
पुलिस का कहना है कि, "हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा.
मृतक इकबाल मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला था, वह दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में रहकर एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था.
सरेआम हुई इस हत्या से इलाके के लोगों में रोष है उनका कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं आम हो गई है . बदमाश सरेआम हत्या करने से नही डरते है . बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया.
यह भी पढ़ें- संजय गांधी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप