ETV Bharat / state

दिल्ली: जहांगीरपुरी में शख्स की चाकू घोंपकर हत्या, एक नाबालिग हिरासत में - Delhi Man Murdered By Stabbing - DELHI MAN MURDERED BY STABBING

दिल्ली के थाना जहांगीरपुरी में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. बैटरी रिक्शे पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.

जहांगीरपुरी में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या
जहांगीरपुरी में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 7, 2024, 3:53 PM IST

जहांगीरपुरी में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या (etv bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला जहांगीरपुरी इलाके से सामने आया है, जहां 40 वर्षीय व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहिदुल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बैटरी रिक्शे से आए तीन हमलावरों ने मोहिदुल पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि मृतक मोहिदुल भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. दिल्ली के थानों में उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी जितेंद्र और मृतक मोहीदुल दोनों ही जेल में बंद थे. उस दौरान आठ नंबर जेल में मोहीदुल ने जितेंद्र पर ब्लेड से हमला कर दिया था. उसके बाद से जितेंद्र बदला लेने की फिराक में था.

परिजनों ने बताया कि जो लोग मृतक को अस्पताल लेकर गए थे पुलिस उनसे ही पूछताछ के नाम पर टॉर्चर कर रही है. पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए परिजनों ने कहा कि पुलिस इस सारे मामले पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. चास्मदीद गवाहों को ही परेशान किया जा रहा है. चश्मदीदों को दोपहर से अभी तक थाने में बैठा रखा है. पुलिस दिनदहाड़े हुई इस हत्या को नजर अंदाज कर रही है.

बता दें, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक को हिरासत में लिया है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जहांगीरपुरी में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या (etv bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला जहांगीरपुरी इलाके से सामने आया है, जहां 40 वर्षीय व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहिदुल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बैटरी रिक्शे से आए तीन हमलावरों ने मोहिदुल पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि मृतक मोहिदुल भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. दिल्ली के थानों में उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी जितेंद्र और मृतक मोहीदुल दोनों ही जेल में बंद थे. उस दौरान आठ नंबर जेल में मोहीदुल ने जितेंद्र पर ब्लेड से हमला कर दिया था. उसके बाद से जितेंद्र बदला लेने की फिराक में था.

परिजनों ने बताया कि जो लोग मृतक को अस्पताल लेकर गए थे पुलिस उनसे ही पूछताछ के नाम पर टॉर्चर कर रही है. पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए परिजनों ने कहा कि पुलिस इस सारे मामले पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. चास्मदीद गवाहों को ही परेशान किया जा रहा है. चश्मदीदों को दोपहर से अभी तक थाने में बैठा रखा है. पुलिस दिनदहाड़े हुई इस हत्या को नजर अंदाज कर रही है.

बता दें, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक को हिरासत में लिया है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.