ETV Bharat / state

जाफराबाद: पुरानी रंजिश में युवक के सिर में मारी गोली, एएटीएस ने दो आरोपियों को पकड़ा - Jaffarabad murder case

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद इलाके में युवक की हत्या मामले में एएटीएस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सुहैल(22) और मेहरान(22) के रुप में हुई है.

जाफराबाद में युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
जाफराबाद में युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 16, 2024, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में रिजवान नाम युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गुत्थी को एएटीएस ने सुलझा लिया है. एएटीएस ने हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दो पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि पुरानी रंजिश की वजह से उन्होंने रिजवान की हत्या की है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया की आरोपी की पहचान सुहैल(22) और मेहरान(22) के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 13 अगस्त को चौहान बांगर क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक जाफराबाद थाने को मिली थी. जहां रिजवान नाम का युवक खून से लत पथ हालत में मिला. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारी गोली

टीम ने तकनीकी निगरानी, स्थानीय स्रोतों से खुफिया जानकारी जुटाई. क्षेत्र में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग एवं विश्लेषण के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई. गुप्त सूचना के आधार पर लोनी रोड पर स्कूटी से जा रहे दोनों आरोपी सोहैल और मेहरान को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से 2 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ में उन्होंने ने अपना अपराध स्वीकार किया है.

आरोपियों ने बताया कि मृतक के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी थी. उन्होंने बताया कि अपराध के समय आरोपी मेहरान ने रिजवान को बातचीत में उलझाए रखा और दूसरे आरोपी सुहैल ने उसके सिर में पीछे से गोली मार दी और मौके से भाग गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जाफराबाद में दो लोगों ने सलाम कर युवक को मारी गोली, मौत

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में रिजवान नाम युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गुत्थी को एएटीएस ने सुलझा लिया है. एएटीएस ने हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दो पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि पुरानी रंजिश की वजह से उन्होंने रिजवान की हत्या की है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया की आरोपी की पहचान सुहैल(22) और मेहरान(22) के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 13 अगस्त को चौहान बांगर क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक जाफराबाद थाने को मिली थी. जहां रिजवान नाम का युवक खून से लत पथ हालत में मिला. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारी गोली

टीम ने तकनीकी निगरानी, स्थानीय स्रोतों से खुफिया जानकारी जुटाई. क्षेत्र में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग एवं विश्लेषण के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई. गुप्त सूचना के आधार पर लोनी रोड पर स्कूटी से जा रहे दोनों आरोपी सोहैल और मेहरान को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से 2 पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ में उन्होंने ने अपना अपराध स्वीकार किया है.

आरोपियों ने बताया कि मृतक के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी थी. उन्होंने बताया कि अपराध के समय आरोपी मेहरान ने रिजवान को बातचीत में उलझाए रखा और दूसरे आरोपी सुहैल ने उसके सिर में पीछे से गोली मार दी और मौके से भाग गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जाफराबाद में दो लोगों ने सलाम कर युवक को मारी गोली, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.