ETV Bharat / state

विवाहिता को घर में अकेली देख बनाया था हैवानियत का शिकार, आरोपी गिरफ्तार - rape accused arrested in Dholpur - RAPE ACCUSED ARRESTED IN DHOLPUR

धौलपुर के सरमथुरा थाना पुलिस ने विवाहिता को घर में अकेली देख दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने दुष्कर्म और लूट का मामला दर्ज करवाया था.

rape accused arrested in Dholpur
विवाहिता से रेप का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 4:12 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 26 जून को तड़के घात लगाकर अकेली विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बुधवार को आरोपी को सूचना पर थाना क्षेत्र के चंद्रावली मोड़ से गिरफ्तार किया गया है.

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि थाना इलाके की एक विवाहिता ने 27 जून को दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गांव का पड़ोसी गत 26 जून की सुबह घात लगाकर घर पहुंच गया. महिला का पति गैंगसा पर मजदूरी करने गया था. ऐसे में विवाहिता अकेली घर पर सो रही थी. आरोपी चुपके से घर में घुस गया और विवाहिता को चारपाई पर ही दबोच लिया.

पढ़ें: ब्यावर में महिला के साथ गैंगरेप और दरिंदगी, जेठ के 2 पुत्रों और पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज - Gang rape in Beawar

थाना प्रभारी ने बताया आरोपी ने विवाहिता के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी सोने-चांदी के आभूषणों को छीनकर फरार हो गया. पति के पहुंचने पर महिला ने घटना से अवगत कराया. थाना प्रभारी ने बताया पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी गांव से फरार हो गया. मेडिकल कराकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी से आभूषण को लेकर पूछताछ की गई. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा.

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 26 जून को तड़के घात लगाकर अकेली विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बुधवार को आरोपी को सूचना पर थाना क्षेत्र के चंद्रावली मोड़ से गिरफ्तार किया गया है.

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि थाना इलाके की एक विवाहिता ने 27 जून को दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गांव का पड़ोसी गत 26 जून की सुबह घात लगाकर घर पहुंच गया. महिला का पति गैंगसा पर मजदूरी करने गया था. ऐसे में विवाहिता अकेली घर पर सो रही थी. आरोपी चुपके से घर में घुस गया और विवाहिता को चारपाई पर ही दबोच लिया.

पढ़ें: ब्यावर में महिला के साथ गैंगरेप और दरिंदगी, जेठ के 2 पुत्रों और पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज - Gang rape in Beawar

थाना प्रभारी ने बताया आरोपी ने विवाहिता के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी सोने-चांदी के आभूषणों को छीनकर फरार हो गया. पति के पहुंचने पर महिला ने घटना से अवगत कराया. थाना प्रभारी ने बताया पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी गांव से फरार हो गया. मेडिकल कराकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी से आभूषण को लेकर पूछताछ की गई. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.