ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रेमिका ने पति संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, फिर लाश को हिंडन नदी में फेंका - Murder In Delhi Connaught Place - MURDER IN DELHI CONNAUGHT PLACE

Extramarital Affair lead to Murder In Delhi: दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक दंपती ने 22 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी शख्स को शक था का मृतक का उसकी पत्नी से संबंध है. पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है.

a
a
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 11:17 AM IST

नई दिल्ली: कनॉट प्लेस इलाके में एक 22 साल के युवक को अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है, जो 31 मार्च से लापता था. परिजनों ने एक अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि कनॉट प्लेस पुलिस ने मिसिंग की डीडी एंट्री करके औपचारिकता कर इस मामले में कोई प्रयास नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने खुद सचिन की तलाशता शुरू कर दी.

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार: बुधवार शाम परिजनों के आरोप और मिसिंग कंप्लेंट डीसीपी देवेश महला के संज्ञान में आई. जिसके बाद कनॉट प्लेस थाने की पुलिस की नींद खुली. पुलिस ने आईपीसी 365 के तहत एफआईआर दर्ज की. स्पेशल स्टाफ की टीमे लापता लड़के को खोजने में जुटीं. जिनपर संदेह था, उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपी पति-पत्नी की निशानदेही पर गुरुवार दोपहर युवक के शव को हिंडन के पास से बरामद कर लिया गया, तब जाकर हत्या का राज खुला. कनॉट प्लेस पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

आरोपी के यहां काम करता था मृतक: डीसीपी देवेश महला के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संगम विहार निवासी 31 वर्षीय हबीब के तौर पर हुई है. इस हत्या में उसकी 29 वर्षीय पत्नी भी शामिल है. दोनों मूलरूप से अलीगढ़ जिले के कस्बा विजयगढ़ के रहने वाले हैं. हबीब की दिल्ली में फैब्रिकेशन फैक्ट्री है. उसी फैक्ट्री में सचिन काम करता था. सचिन की हबीब और उसकी पत्नी का बेहद करीबी थी. हबीब को शक था कि उसकी पत्नी और सचिन के बीच संबंध हैं.

अवैध संबंध के शक में की हत्या: सचिन को लेकर हबीब और सकी पत्नी के बीच झगड़ा भी होता था. जिसके बाद फरवरी में सचिन को नौकरी से बाहर निकाल दिया था. जांच में पता चला कि सचिन और समीना के बीच फिर भी संपर्क बना रहा. इसे लेकर हबीब ने सचिन को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और 31 मार्च को फोन करके मिलने के लिए एक सुनसान जगह पर बुलाया. फिर कार में बिठाकर हबीब और उसकी पत्नी ने सचिन का चाकू से गला रेत दिया. और शव को ठिकाने लगा कर वापस आ गए आए. पुलिस ने जब आरोपी दंपती को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

नई दिल्ली: कनॉट प्लेस इलाके में एक 22 साल के युवक को अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है, जो 31 मार्च से लापता था. परिजनों ने एक अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि कनॉट प्लेस पुलिस ने मिसिंग की डीडी एंट्री करके औपचारिकता कर इस मामले में कोई प्रयास नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने खुद सचिन की तलाशता शुरू कर दी.

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार: बुधवार शाम परिजनों के आरोप और मिसिंग कंप्लेंट डीसीपी देवेश महला के संज्ञान में आई. जिसके बाद कनॉट प्लेस थाने की पुलिस की नींद खुली. पुलिस ने आईपीसी 365 के तहत एफआईआर दर्ज की. स्पेशल स्टाफ की टीमे लापता लड़के को खोजने में जुटीं. जिनपर संदेह था, उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. आरोपी पति-पत्नी की निशानदेही पर गुरुवार दोपहर युवक के शव को हिंडन के पास से बरामद कर लिया गया, तब जाकर हत्या का राज खुला. कनॉट प्लेस पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

आरोपी के यहां काम करता था मृतक: डीसीपी देवेश महला के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संगम विहार निवासी 31 वर्षीय हबीब के तौर पर हुई है. इस हत्या में उसकी 29 वर्षीय पत्नी भी शामिल है. दोनों मूलरूप से अलीगढ़ जिले के कस्बा विजयगढ़ के रहने वाले हैं. हबीब की दिल्ली में फैब्रिकेशन फैक्ट्री है. उसी फैक्ट्री में सचिन काम करता था. सचिन की हबीब और उसकी पत्नी का बेहद करीबी थी. हबीब को शक था कि उसकी पत्नी और सचिन के बीच संबंध हैं.

अवैध संबंध के शक में की हत्या: सचिन को लेकर हबीब और सकी पत्नी के बीच झगड़ा भी होता था. जिसके बाद फरवरी में सचिन को नौकरी से बाहर निकाल दिया था. जांच में पता चला कि सचिन और समीना के बीच फिर भी संपर्क बना रहा. इसे लेकर हबीब ने सचिन को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और 31 मार्च को फोन करके मिलने के लिए एक सुनसान जगह पर बुलाया. फिर कार में बिठाकर हबीब और उसकी पत्नी ने सचिन का चाकू से गला रेत दिया. और शव को ठिकाने लगा कर वापस आ गए आए. पुलिस ने जब आरोपी दंपती को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.