ETV Bharat / state

पत्नी और बेटे की हत्या कर शख्स ने की खुदकुशी, टीवी की आवाज तेज कर दिया वारदात को अंजाम - Man Killed His Wife And Son

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 5, 2024, 7:04 AM IST

Man Killed His Wife And Son in Jind: जींद में शख्स ने पहले अपनी पत्नी और बेटे की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.

Man Killed His Wife And Son in Jind
Man Killed His Wife And Son in Jind (Etv Bharat)

जींद: मेहरड़ा गांव में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी और बेटे की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. इसके अलावा पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया. टीम ने मौके पर पहुंचकर तथ्य जुटाए.

पत्नी और बेटे की हत्या कर आत्महत्या की: मेहरड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय सोनू लेबर की कॉपी बनाने का काम करता था. बीती रात उसने अपनी 32 वर्षीय पत्नी पिंकी और 10 साल के बेटे हेमंत की तेजधार हथियार से हत्या दी. घटना का पता मंगलवार सुबह उस समय लगा, जब सोनू के बड़े भाई का लड़का दूध लेने के लिए आया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और उसने आस पास के लोगों को बुलाया.

टीवी की आवाज तेज कर दिया वारदात को अंजाम: मेहरड़ा गांव के लोगों ने बताया कि सोनू छत पर बने कमरे में परिवार सहित रहता था, जबकि नीचे उसका बड़ा भाई सतीश रहता है. सतीश बिजली का काम करता है और रात की ड्यूटी पर गया हुआ था. रात के समय सोनू ने टीवी की तेज आवाज कर दी और बेरहमी से पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और खुद भी छत पर बने बरामदे में आत्महत्या कर ली.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: मेहरड़ा गांव निवासी सोनू रोहतक में मजदूरी की कॉपी बनाने का काम करता था और उसका भाई रोहतक पीजीआई में बिजली का काम करता था, जो कि रात की ड्यूटी पर गया हुआ था. सोनू की मां उसके मामा के घर गई हुई थी. घर पर सतीश की पत्नी और एक लड़का नीचे सो रहे थे. जुलाना थाने के जांच अधिकारी रामरूप ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है. हत्या क्यों की गई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, खून से लथपथ मिला शव, डेड बॉडी के पास टायरों के निशान भी मिले - Security Guard Murder In Gurugram

ये भी पढ़ें- जींद में चाकू गोदकर ईंट से हमला कर जेठ की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तार, दोनों में हुई थी झड़प

जींद: मेहरड़ा गांव में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी और बेटे की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. इसके अलावा पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया. टीम ने मौके पर पहुंचकर तथ्य जुटाए.

पत्नी और बेटे की हत्या कर आत्महत्या की: मेहरड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय सोनू लेबर की कॉपी बनाने का काम करता था. बीती रात उसने अपनी 32 वर्षीय पत्नी पिंकी और 10 साल के बेटे हेमंत की तेजधार हथियार से हत्या दी. घटना का पता मंगलवार सुबह उस समय लगा, जब सोनू के बड़े भाई का लड़का दूध लेने के लिए आया. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और उसने आस पास के लोगों को बुलाया.

टीवी की आवाज तेज कर दिया वारदात को अंजाम: मेहरड़ा गांव के लोगों ने बताया कि सोनू छत पर बने कमरे में परिवार सहित रहता था, जबकि नीचे उसका बड़ा भाई सतीश रहता है. सतीश बिजली का काम करता है और रात की ड्यूटी पर गया हुआ था. रात के समय सोनू ने टीवी की तेज आवाज कर दी और बेरहमी से पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और खुद भी छत पर बने बरामदे में आत्महत्या कर ली.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: मेहरड़ा गांव निवासी सोनू रोहतक में मजदूरी की कॉपी बनाने का काम करता था और उसका भाई रोहतक पीजीआई में बिजली का काम करता था, जो कि रात की ड्यूटी पर गया हुआ था. सोनू की मां उसके मामा के घर गई हुई थी. घर पर सतीश की पत्नी और एक लड़का नीचे सो रहे थे. जुलाना थाने के जांच अधिकारी रामरूप ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है. हत्या क्यों की गई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, खून से लथपथ मिला शव, डेड बॉडी के पास टायरों के निशान भी मिले - Security Guard Murder In Gurugram

ये भी पढ़ें- जींद में चाकू गोदकर ईंट से हमला कर जेठ की हत्या आरोपी महिला गिरफ्तार, दोनों में हुई थी झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.