खैरथल. भिवाड़ी पुलिस ने युवक के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 24 घंटे में ही मृतक की पत्नी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी ने अवैध संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया था और घटना के बाद आरोपी फरार हो गई थी. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि 28 जून को फोन के जरिए सूचना मिली कि शेखपुर थाना क्षेत्र के रामबास झोपड़ी के पास एक युवक की लाश पड़ी है, जिसकी गर्दन पर चोट के निशान हैं. साथ ही एक स्कूटी भी मिली थी. इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर टीम गठित की गई. जांच में पता चला कि मृतक हरियाणा का निवासी था, जो भिवाड़ी में रह रहा था. मृतक के मोबाइल पर लास्ट काल के आधार पर दो युवक पाए गए. मौके पर जाकर देखा तो मृतक की पत्नी और दोनों युवक फरार पाए गए. टीम ने रविवार को तीनों को गिरफ्तार किया है.
पढे़ं. रात को घर से निकले किशोर का सुबह मिला शव, परिजनों को हत्या का शक
मृतक की पत्नी के दोनों आरोपियों से थे अवैध संबंध : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक की पत्नी के इन्हीं दोनों लोगों से अवैध संबध थे. इसके चलते महिला के पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई गई. वारदात के 15 दिन पहले आरोपियों ने मृतक की पत्नी को दूसरी जगह किराए से कमरा दिलाया. इस पर युवक ने समझा कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है. आरोपियों ने महिला के पति को कहा कि तिजारा में एक बाबा है, जो उसकी पत्नी के बारे में जानता है. इसके बाद तीनों तिजारा के लिए रवाना हुए. 28 जून की रात को दोनों आरोपियों ने रामबास झोपड़ी के पास युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए.