नई दिल्ली: हौज मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवक मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया. जिससे ये गंभीर रूप से घायल हो गया. गुरुवार दोपहर एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. ट्रेन के आगे कूदने से 35 वर्षीय ये युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे नजदीकी एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज किया चल रहा है.
हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस युवक ने ट्रेन के आगे क्यों छलांग लगाई और खुदकुशी करने की कोशिश क्यों की. ये घटना गुरुवार दोपहर लगभग 2:00 बजे के आस-पास की है. जब इस युवक ने दिल्ली मेट्रो के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस युवक के पास से मिले मोबाइल फोन के जरिए युवक की पहचान के साथ-साथ उसके परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर 2.18 बजे मेट्रो पुलिस को हौज खास मेट्रो स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन के सामने छलांग लगाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही घिटोरनी मेट्रो थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही मेट्रो कर्मी और सीआईएसएफ के जवान घायल युवक को ट्रैक से बाहर निकालकर एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचा चुके थे. पुलिस के द्वारा प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसमें पता चला कि घायल युवक दोपहर करीब 2.14 बजे हौज खास के प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेन के आने पर रेलवे ट्रैक पर कूद गया था. ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई लेकिन फिर भी युवक उसकी चपेट में आ गया. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है.
कौन सी लाइन पर है हौज खास मेट्रो स्टेशन
दरअसल हौज खास मेट्रो स्टेशन येलो लाइन पर है, येलो लाइन मेट्रो समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी गुरूग्राम को जोड़ती है. हौज खास मेट्रो स्टेशन इंटरचेंजेबल स्टेशन है यहां से मेजेंटा लाइन(जनकपुरी वेस्ट-बोटेनिकल गार्डन) के लिए लोग मेट्रो चेंज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशन के नजदीक बड़ा हादसा टला, महरौली बदरपुर रोड पर डीटीसी की बस 10 से 15 फीट गड्ढे में फंसी
ये भी पढ़ें- नोएडा में बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, जल्द बनेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन