नई दिल्ली: यूट्यूब पर क्रिमिनल गैंग का वीडियो देखकर मयूर विहार इलाके के एक ज्वेलरी शॉप मैनेजर से रंगदारी मांगने वाले युवक को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया गया है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय बादल कुमार पाठक के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर का रहने वाला था. वह दिल्ली के कोंडली इलाके में रहकर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था. डीसीपी ने बताया कि मयूर विहार फेज 3 के अलूका ज्वेलर्स के मैनेजर को फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी. इसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने जांच शुरू की. कॉल किए गए नंबर का डिटेल खंगाला उसके लोकेशन को ट्रैक किया गया. इन सब प्रयासों के बाद मयूर विहार फेस तीन के स्मृति वन से बादल कुमार पाठक नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसका इस्तेमाल क्राइम के दौरान किया गया था.
ये भी पढ़ें : भाई से झगड़ा करने वालों पर की थी फायरिंग, क्राइम ब्रांच ने वांटेड क्रिमिनल को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दबोचा
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यूट्यूब पर क्रिमिनल गैंग के वीडियो से वह प्रभावित हो गया था. इसीलिए उसने मयूर विहार इलाके के ज्वेलरी शॉप मालिकों से फिरौती की योजना बनाई. ज्वेलर्स मालिकों को कॉल करने के लिए उसने अपने पुराने कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल किया. उसने अपने एक दोस्त से सिम कार्ड उधार लिया था, जिसे उसने की पैड मोबाइल में डाल कर इलाके के कई ज्वेलर्स शॉप मालिकों को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें : एक साथ बैठे थे चार दोस्त, मामूली बात पर कर दिया मर्डर ! मायापुरी पुलिस ने 24 घंटे में ऐसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री