बूंदी. शहर से गुजर रहे नेशनल हाइवे के पास सिलोर पुलिया के नीचे बेहोशी की हालत में मिले अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर 108 एंबुलेंस के जिला प्रबंधक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सिलोर पुलिया के नीचे एक व्यक्ति के बेहोश हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी. इस पर एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया. इसके बाद वाहन चालक रामलक्ष्मण गुर्जर और ईएमटी शांति लाल ने सिलोर पुलिया के नीचे बेहोशी की हालत में मिले व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और फिर सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. बेहोश मिले व्यक्ति की जिला अस्पताल के आईसीयू में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, सदर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और व्यक्ति की शिनाख्त के बाद उसके परिजनों की घटना से अवगत कराया.
सदर थाना थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली गई. मृत व्यक्ति की पहचान सिलोर निवासी महावीर शर्मा (53) के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार मृतक महावीर हार्ट पेशेंट था, जिसकी हृदयाघात से मौत होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें - रेलवे स्टेशन पर करंट की चपेट में आने से एक की मौत - Death Due To Electric Shock
थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के पोस्टमार्टम के लिए असहमति जताए जाने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही पुलिस ने पूरे मामले को लेकर परिजनों से भी पूछताछ की.