जयपुर : जिले के रेनवाल तहसील के भैंसलाना गांव में बड़े भाई के रिटायर्टमेंट पर आयोजित भजन संध्या में छोटा भाई अचानक नाचते-नाचते गश खाकर नीचे गिर गया. उसे रेनवाल के उप जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उप जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर हरि सिंह ने बताया कि जब मन्नालाल को लाया गया था, तो उनकी बीपी काउंट नहीं हो रही थी. ऐसे में उन्हें जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
10 मिनट तक नहीं हुई हरकत : मृतक मन्नाराम के रिश्तेदार बाबूलाल बिजारणिया ने बताया कि शुक्रवार को भजन संध्या रात करीब 10 बजे शुरू हुई थी. 5 भगवान के भजन हो चुके थे. मन्नाराम सहित परिवार के लोग भजनों पर नृत्य कर वापिस बैठ गए थे. करीब 12 बजे नया भजन शुरू हुआ तो वो वापिस उठ कर नाचने लगा. 2 मिनट बाद नाचते-नाचते वो अचानक लड़ाखड़ाकर गिर गया. लोगों ने करीब 10 मिनट तक हार्ट को पंप किया, लेकिन लेकिन कोई हरकत नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : स्कूल में अचानक गश खाकर गिरा छात्र, फिर नहीं उठा, हुई मौत - Student Faints and Dead in School
शिक्षक था मन्नालाल जाखड़ : दरअसल, शिक्षक मंगल जाखड़ की रिटायरमेंट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इनका छोटा भाई मन्नाराम जाखड़ भी शिक्षक है. सेवानिवृति पर बालाजी मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम चल रहा था. करीब 12 बजे 'कोई दिन मर जाऊं रे कानुडा थारी मुस्कान के माले...' इस भजन पर 45 वर्षिय छोटा भाई मन्नाराम जाखड़ नृत्य करने उठा. 2 मिनट बाद ही वो नीचे गिर गया. कुछ देर लोगों ने इसे नाच का ही हिस्सा समझा, लेकिन जब वो नहीं उठा तो परिजनों ने उसे संभाला. बेहोशी की हालत में ही उन्हें रेनवाल के उप जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई.