शिवपुरी. पिछोर विधानसभा क्षेत्र के मल्हावनी गांव में रविवार रात पति-पत्नी के विवाद के बाद पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हद तो तब हो गई जब इस शख्स ने इस दौरान अपने बेटे को भी वही जहरीली चीज खिला दी. पिता-पुत्र की तबीयत बिगड़ने पर परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां पिता ने जिला अस्पताल पंहुचते ही दम तोड़ दिया। वहीं उसके पुत्र की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया..
पत्नी के साथ रोज होता था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक रामजीलाल जाटव उम्र 40 वर्ष अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करता था. रामजीलाल जाटव का एक बेटा और एक बेटी है. जबकि बेटा नवोदय विद्यालय (नरवर) के हॉस्टल में रहकर 9वीं की पढ़ाई कर रहा था. बताया गया है कि वह अपने बेटे को छुट्टी पर घर ले आया था. रामजीलाल का शराब के नशे में रोज अपनी पत्नी के साथ किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था, रविवार रात भी ऐसा ही हुआ.
Read more - |
घर में रखा था जहरीला पदार्थ
बताया गया कि रविवार की रात रामजीलाल जाटव का बेटा और बेटी घर पर ही थे. इसी दौरान रामजीलाल का विवाद उसकी पत्नी से हो गया. इसके बाद रामजीलाल ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ की सेवन कर लिया, साथ ही अपने बेटे को भी खिला दिया. तबीयत बिगड़ने के बाद रात में ही पिता-पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां रामजीलाल ने जिला अस्पताल पंहुचते ही दम तोड़ दिया था। वहीं बेटे बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.