जयपुर. राजधानी जयपुर में एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही जालूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक की पहचान जयपुर में रहने वाले गौरव त्रिपाठी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक की जेब से मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ : जालूपुरा थाना अधिकारी ममता मीणा के मुताबिक गौरव त्रिपाठी कुछ महीने से गणपति प्लाजा की चौथी मंजिल पर स्थित शेखावाटी कॉम्प्लेक्स में ऑफिस बॉय का काम करता था. शहर में ही एक किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहता था. मृतक की मां से जानकारी मिली है कि गौरव मानसिक रूप से बीमार था. फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. गौरव त्रिपाठी मूल रूप से अजमेर का रहने वाला था, जो काफी समय से जयपुर में शेखावाटी परिसर में काम करता था.
पढ़ें. कर्ज में डूबे व्यापारी ने की पत्नी की हत्या, फिर की खुदकुशी
पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर की है. गौरव त्रिपाठी शेखावाटी कॉम्प्लेक्स में काम पर गया हुआ था. ऑफिस से खाना खाने की बात कह कर बाहर निकला और आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.