अनूपगढ़. जिले में प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक मनीराम पिछले कई दिनों से पॉपर्टी विवाद को लेकर सदमें में था. उनका आरोप है कि इसी सदमे के कारण आए हार्ट अटैक से मौत हुई है. परिजनों ने इस संबंध एक तहरीर अनूपगढ़ थाना पुलिस को दी है. जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, अनूपगढ़ थाना एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले में मर्ग दर्ज करके परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की जा जाएगी.
मृतक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को कलेक्ट्रेट पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनो ने इस संबंध में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं, शव रखकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों की समझाइश में एसडीएम और पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
परिजनों ने लगाए ये आरोपः परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मृतक मनीराम अनूपगढ़ के वार्ड 14 का निवासी था. उसने 12 मई, 2017 को विश्वकर्मा मार्किट में एक दुकान खरीदी थी. तहरीर में बताया है कि मनीराम ने दुकान लेने के बाद 5 लाख रुपए दे दिए और दुकान पर कब्जा कर लिया. इसके कुछ समय बाद बकाया रुपए का भुगतान भी कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि कई बार कहने के बाद भी आरोपियों ने दुकान की रजिस्ट्री मनीराम के नाम पर नहीं की.
पढ़ें: भाजपा नेता सुभाष राड़ की हृदय गति रुकने से हुई मौत, आगामी विधानसभा चुनाव में BJP से मांग रहे थे टिकट
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दिनों आरोपियों ने मनीराम को 10 लाख रुपए और देने को कहा. साथ ही रुपए नहीं देने पर धमकी भी दी. परिजनों का आरोप है कि इसके बाद से मनीराम तनाव में आ गया और हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को जिला कलेक्ट्रेट पर रखकर प्रदर्शन किया. वहीं, इस संबंध में अनूपगढ़ थाना एसएचओ अनिल कुमार का कहना है कि मृतक की पत्नी ने तहरीर दी है. मामले में मर्ग दर्ज करते हुए परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच करके कार्रवाई की जाएगी.