ETV Bharat / state

तीज के दिन उजड़ा सुहाग, पूजा की तैयारी में जुटी थी पत्नी.. तभी हादसे ने ले ली पति की जान - Electrocution In Nawada

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 2:15 PM IST

Man Died Of Electrocution: नवादा में तीज की तैयारी कर रही थी महिला, उसी समय उसके पति की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. अचनाक हुए हादसे के बाद से परिजनों में मातम छाया है. यहां जानें कैसे हुआ हादसा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नवादा: बिहार के नवादा में एक सुहागन के सामने उस वक्त पहाड़ टूट गया, जब वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज का व्रत करने जा रही थी. उसी दौरान महिला के पति की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. विवाहिता को क्या मालूम था कि उसके लिए ये दिन कयामत का दिन साबित होगा. एक तरफ पत्नी पूजा की तैयारी में लगी थी, तो दूसरी तरफ पति का शव दरवाजे पर लाया गया.

युवक पर गिरा बिजली तार: नवादा में एक 42 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. यह घटना जिले के पकरीबरावां प्रखंड के दियौरा गांव की है. मौत की खबर के बाद से परिवार में मातम छा गया है. परिजन ने बताया कि गणेश दत्त शर्मा किसान का काम करता था और खेत में काम करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान युवक पर बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया. अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

"करंट लगने के बाद जख्मी हालत में युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. मौत की खबर सुनने के बाद से मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है."-सुबोध कुमार, परिजन

बिजली तार गिरने से हुआ था जख्मी: पति की लंबी आयु के लिए पत्नी के द्वारा तीज का व्रत रखा गया था, लेकिन अचानक पति की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मचा है. मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा बताया गया कि करंट लगने के बाद युवक जख्मी हो गया था और इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई है.

"करंट लगने के बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिवार के हवाले कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है."-अविनाश कुमार, नगर थाना प्रभारी

पढ़ें-नवादा में करंट लगने से किशोर की मौत, खेत में पटवन के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आया

नवादा: बिहार के नवादा में एक सुहागन के सामने उस वक्त पहाड़ टूट गया, जब वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज का व्रत करने जा रही थी. उसी दौरान महिला के पति की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. विवाहिता को क्या मालूम था कि उसके लिए ये दिन कयामत का दिन साबित होगा. एक तरफ पत्नी पूजा की तैयारी में लगी थी, तो दूसरी तरफ पति का शव दरवाजे पर लाया गया.

युवक पर गिरा बिजली तार: नवादा में एक 42 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. यह घटना जिले के पकरीबरावां प्रखंड के दियौरा गांव की है. मौत की खबर के बाद से परिवार में मातम छा गया है. परिजन ने बताया कि गणेश दत्त शर्मा किसान का काम करता था और खेत में काम करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान युवक पर बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया. अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

"करंट लगने के बाद जख्मी हालत में युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. मौत की खबर सुनने के बाद से मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है."-सुबोध कुमार, परिजन

बिजली तार गिरने से हुआ था जख्मी: पति की लंबी आयु के लिए पत्नी के द्वारा तीज का व्रत रखा गया था, लेकिन अचानक पति की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मचा है. मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा बताया गया कि करंट लगने के बाद युवक जख्मी हो गया था और इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई है.

"करंट लगने के बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिवार के हवाले कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है."-अविनाश कुमार, नगर थाना प्रभारी

पढ़ें-नवादा में करंट लगने से किशोर की मौत, खेत में पटवन के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.