नवादा: बिहार के नवादा में भीषण गर्मी ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी में गुरुवार को अपने घर से आइसक्रीम बेचने निकले एक शख्स की लू लगने से मौत हो गयी है. यह घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोरमा गांव की है. मौत की सूचना के बाद वारिसलीगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कैसे हुई शख्स की मौत: बताया जा रहा है कि शख्स गुरुवार को अपने घर कोरमा से आइसक्रीम बेचने के लिए निकला था. जिसकी संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के उत्तर बाजार निवासी कैलाश राम के 55 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है. वहीं वारिसलीगंज की पुलिस ने बताया कि श्रवण कुमार आइसक्रीम बेचने के लिए कोरमा गांव जा रहे थे, तभी अचानक उनको चक्कर आया और वह गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गई.
"पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है. मौत की घटना लू लगने से हुई, ऐसा प्रतीत होता है. वैसे परिजन द्वारा दिए आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-वारिसलीगंज पुलिस
बिहार में बढ़ा गर्मी का कहर: बता दें कि इन दिनों बिहार के कई जिलों में लू लगने से मौत की खबर सामने आ रही है. जहां कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है, वहीं कई इलाके हीट वेव की चपेट में हैं. उधर मौसम विभाग ने बताया कि 15 जून तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.