नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. आउटर जिले के निहाल विहार इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक पीसीआर कॉल मिली. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक शख्स (अजय) पंखे से लटका हुआ मिला और उसके शरीर पर खून लगा था. वहीं उसकी पत्नी और चार साल की बेटी की लाश बेड पर पड़ी थी. उनके अनुसार दोनों की किसी धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका है.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी के पास संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
अजय का बाइस साल का एक बेटा भी है जो इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. वह काम से बाहर गया था. सुबह जब वह घर लौटा तो घटना की जानकारी हुई. अजय हलवाई का काम करता था. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल लोकल पुलिस के साथ-साथ क्राइम टीम और अन्य एजेंसी को बुलाकर जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस मृतक के रिश्तेदारों से भी संपर्क कर रही है ताकि इस बात का पता चल सके कि अचानक ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से अजय ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. पुलिस आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. निहाल विहार इलाके में एक परिवार हंसी खुशी रह रहा था. लेकिन अचानक हुई इस घटना ने खुशियां उजाड़ दी. पुलिस को शुक्रवार को जानकारी मिली कि एक घर के अंदर काफी शोर शराबा हो रहा है, चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अंदर तीन लाशें देखकर सन्न रह गई. पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- रशियन मर्डर मिस्ट्री सॉल्व: तिहाड़ जेल में हुई थी दोस्ती, उसकी हरकतों से तंग आकर कर दी हत्या