अनूपगढ़. जिले में बुधवार को नहर में एक युवक का सिर कटा हुआ शव बहकर आ गया. यह शव नग्न अवस्था में था और मृतक की दोनों हथेलियां भी कटी हुई हैं. सरपंच ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. सिर नहीं होने के कारण मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
दाहिने हाथ पर बना टैटू : अनूपगढ़ पुलिस थाना के एसआई भोला राम ने बताया कि ग्राम पंचायत 27 ए में आज ए माइनर के चक 34 ए, 35 ए में लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव बहकर आया. शव की गर्दन नहीं है और दोनों हाथ की हथेलियां भी कटी हुईं हैं. शव को नहर में बहता देख सरपंच मनवीर सिंह ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी. सूचना मिलने पर एएसआई पृथ्वी सिंह नरुका के साथ मौके पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. एसआई भोला राम ने बताया कि शव के दाहिने हाथ पर एक टैटू बना हुआ है. पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें. बूंदी में नहर में मिला व्यक्ति का शव, तीन दिन से था लापता
हत्या की जताई जा रही आंशका : पुलिस युवक की हत्या की आंशका जता रही है. पुलिस ने आसपास के थानों में शव का फोटो भेज कर शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके साथ साथ आसपास के गांवों में लापता व्यक्तियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.