कवर्धा: कबीरधाम जिले के बाजार चार भाटा के बनिया खूर्द गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली. मृतक सागर साहू मंगलवार सुबह घर से खेत जाने निकला था. शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. बेटे की खोजबीन शुरू की. इसी दौरान परिजन उसे ढूंढते हुए खेत पहुंचे जहां ट्यूबवेल हाउस में युवक की लाश पड़ी हुई थी.
अपने ही खेत में संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश: युवक की हालत देखकर परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई. युवक की लाश जमीन पर थी. नाक, मुंह और हाथ में चोट के निशान थे, जहां से खून बह रहा था. मौके पर आसपास घसीटने जैसे निशान थे. गले में पतली सी रस्सी का फांसी का फंदा लगा हुआ था, जो एक केबल तार से बंधा था. युवक की लाश देखकर परिजनों और गांव वालों के होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को बुलाया गया.
कवर्धा पुलिस जांच में जुटी: हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों और गांव वालों से पूछताछ और जांच शुरू की. बाजार चारभाटा चौकी प्रभारी संतोष ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को युवक की लाश मिली है. मृतक सागर साहू की लाश उसके ही खेत के ट्यूबवेल हाऊस में थी. युवक के नाक मूंह से खून बह रहा था, मामले में मर्ग कायम कर शव को फोरेंसिक जांच के लिए रायपुर मेकाहारा भेजा गया. मामले की जांच की जा रही है.