ETV Bharat / state

पीएम मोदी की बाड़मेर रैली के बाद चर्चाओं में आई ममता विश्नोई , जानें कौन है ममता और क्यों हो रही इनकी चर्चा ? - mamta vishnoi barmer

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 2:11 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर की ममता विश्नोई का नाम बीते कुछ घंटे से सुर्खियों में है.दरअसल, शुक्रवार को बाड़मेर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद से यह नाम चर्चाओं में आया है. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले ममता बिश्नोई की प्रशंसा की. जानिए कौन है ममता और क्यों हो रही चर्चा...

Mamta Vishnoi came into limelight after PM Modi's Barmer rally
पीएम मोदी की बाड़मेर रैली के बाद चर्चाओं में आई ममता विश्नोई

पीएम मोदी की बाड़मेर रैली के बाद चर्चाओं में आईं ममता विश्नोई

बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाड़मेर में विजय शंखनाद रैली शुक्रवार को हुई थी. इस रैली में विश्नोई समाज की वेशभूषा में तैयार होकर आई ममता विश्नोई ने मंच का संचालन किया था. ममता के मंच संचालन के अंदाज से पीएम मोदी भी खूब प्रभावित हुए और उन्होंने सभा को संबोधित करते समय सबसे पहले ममता विश्नोई की खूब प्रशंसा की. इसके बाद से ममता का नाम राजनीति के गलियारों में काफी चर्चाओं में आ गया. अब हर कोई यह जानना चाहता है कि कौन है ममता विश्नोई, जिसकी प्रशंसा स्वयं पीएम मोदी ने की.

ममता विश्नोई जिले सिवाना क्षेत्र के फूलन गांव की है. यूपीएससी की तैयारी करते हुए ममता विश्नोई ने राजनीति में प्रवेश किया है. बीजेपी की टिकट पर 2020 में पंचायत समिति के वार्ड नं 15 से चुनाव लड़कर जीत हासिल की. वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य के साथ ममता भाजपा महिला मोर्चों की मंडल अध्यक्ष भी है. पीएम मोदी की बाड़मेर रैली के दौरान ममता को मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी. राजस्थान वेशभूषा में आई ममता ने पीएम मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रण देने से पूर्व तीन बार 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगवाया. बाद में वे बोली, 'अब मैं बुलाना चाहूंगी दुनिया के सबसे बड़े नेता, लाखों करोड़ों युवाओं के आदर्श, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता जिनकी गारंटी पर भी गारंटी है.' इसके साथ में ममता ने मोदी के स्वागत में नारा लगवाया. 'दाल बाटी चूरमा और इस देश के सूरमा हमारे प्रधानमंत्री जी पीएम मोदी का स्वागत है.' इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया.

पढ़ें: पीएम मोदी बोले- लोक देवता बाबा रामदेव का हुआ था कश्मीर में जन्म, कांग्रेस ने कही ये बात

मोदी ने दी ममता को बधाई: पीएम मोदी ने रैली के संबोधन में सबसे पहले ममता को बधाई दी.उन्होंने कहा,'सबसे पहले मैं बहन ममता जी को बधाई देता हूं कि इन्होंने इतना शानदार मंच संचालन किया. बहुत अभिनंदन करता हूं आपका.' केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और भाजपा के बाड़मेर के प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने भी कहा कि छोटी बहन ममता विश्नोई ने विजय शंखनाद जनसभा में उम्दा तरीके से मंच संचालन करते हुए संसदीय क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश गौरव बढ़ाया. जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की.

ये भी पढें: बाड़मेर में पीएम मोदी की हुंकार

इस बारे में ममता विश्नोई ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है, क्योंकि कभी ऐसा नही सोचा था कि मोदी जी मेरी तारीफ करेंगे. ममता ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने मंच संचालन की जिम्मेदारी दी थी. जो जिम्मेदारी मिली, उसकी पालना करते हुए सामान्य रूप से मंच का संचालन किया, लेकिन मोदी जी खुद तारीफ करेंगे यह सोचा नहीं था. ममता ने बताया कि आखिरी वक्त में कहा गया था कि विश्नोई वेशभूषा में तैयार होकर मंच का संचालन करना है. इसके बाद स्थानीय विश्नोई परिवार की मदद से यह वेशभूषा मिली. ममता ने बताया कि वे सिवाना में पंचायत समिति सदस्य हैं. वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष है. यूपीएससी की तैयारी चल चली रही थी, लेकिन मेंस क्लियर नहीं हुआ था. तब तक चुनाव आ गए और फिर चुनाव लड़ा ओर राजनीति के क्षेत्र में पहुंच गई.

पीएम मोदी की बाड़मेर रैली के बाद चर्चाओं में आईं ममता विश्नोई

बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाड़मेर में विजय शंखनाद रैली शुक्रवार को हुई थी. इस रैली में विश्नोई समाज की वेशभूषा में तैयार होकर आई ममता विश्नोई ने मंच का संचालन किया था. ममता के मंच संचालन के अंदाज से पीएम मोदी भी खूब प्रभावित हुए और उन्होंने सभा को संबोधित करते समय सबसे पहले ममता विश्नोई की खूब प्रशंसा की. इसके बाद से ममता का नाम राजनीति के गलियारों में काफी चर्चाओं में आ गया. अब हर कोई यह जानना चाहता है कि कौन है ममता विश्नोई, जिसकी प्रशंसा स्वयं पीएम मोदी ने की.

ममता विश्नोई जिले सिवाना क्षेत्र के फूलन गांव की है. यूपीएससी की तैयारी करते हुए ममता विश्नोई ने राजनीति में प्रवेश किया है. बीजेपी की टिकट पर 2020 में पंचायत समिति के वार्ड नं 15 से चुनाव लड़कर जीत हासिल की. वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य के साथ ममता भाजपा महिला मोर्चों की मंडल अध्यक्ष भी है. पीएम मोदी की बाड़मेर रैली के दौरान ममता को मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी. राजस्थान वेशभूषा में आई ममता ने पीएम मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रण देने से पूर्व तीन बार 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगवाया. बाद में वे बोली, 'अब मैं बुलाना चाहूंगी दुनिया के सबसे बड़े नेता, लाखों करोड़ों युवाओं के आदर्श, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता जिनकी गारंटी पर भी गारंटी है.' इसके साथ में ममता ने मोदी के स्वागत में नारा लगवाया. 'दाल बाटी चूरमा और इस देश के सूरमा हमारे प्रधानमंत्री जी पीएम मोदी का स्वागत है.' इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया.

पढ़ें: पीएम मोदी बोले- लोक देवता बाबा रामदेव का हुआ था कश्मीर में जन्म, कांग्रेस ने कही ये बात

मोदी ने दी ममता को बधाई: पीएम मोदी ने रैली के संबोधन में सबसे पहले ममता को बधाई दी.उन्होंने कहा,'सबसे पहले मैं बहन ममता जी को बधाई देता हूं कि इन्होंने इतना शानदार मंच संचालन किया. बहुत अभिनंदन करता हूं आपका.' केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और भाजपा के बाड़मेर के प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने भी कहा कि छोटी बहन ममता विश्नोई ने विजय शंखनाद जनसभा में उम्दा तरीके से मंच संचालन करते हुए संसदीय क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश गौरव बढ़ाया. जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की.

ये भी पढें: बाड़मेर में पीएम मोदी की हुंकार

इस बारे में ममता विश्नोई ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है, क्योंकि कभी ऐसा नही सोचा था कि मोदी जी मेरी तारीफ करेंगे. ममता ने बताया कि जिलाध्यक्ष ने मंच संचालन की जिम्मेदारी दी थी. जो जिम्मेदारी मिली, उसकी पालना करते हुए सामान्य रूप से मंच का संचालन किया, लेकिन मोदी जी खुद तारीफ करेंगे यह सोचा नहीं था. ममता ने बताया कि आखिरी वक्त में कहा गया था कि विश्नोई वेशभूषा में तैयार होकर मंच का संचालन करना है. इसके बाद स्थानीय विश्नोई परिवार की मदद से यह वेशभूषा मिली. ममता ने बताया कि वे सिवाना में पंचायत समिति सदस्य हैं. वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष है. यूपीएससी की तैयारी चल चली रही थी, लेकिन मेंस क्लियर नहीं हुआ था. तब तक चुनाव आ गए और फिर चुनाव लड़ा ओर राजनीति के क्षेत्र में पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.