धौलपुर. जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं पूर्व मंत्री व लोकसभा पर्यवेक्षक ममता भूपेश ने रविवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. साथ ही मौके पर 24 दावेदारों ने उन्हें आवेदन सौंपा. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुई ममता भूपेश ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन रोजगार व बुनियादी समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया, उल्टे बीते 10 सालों से भ्रम पैदा किए हुए हैं.''
ममता भूपेश का बड़ा दावा : भूपेश ने कहा, ''करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. आगामी लोकसभा चुनाव में हम इस सीट को अच्छे वोटों से जीतने जा रहे हैं.'' वहीं, पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ''15 लाख और रोजगार देने का लालच देकर वो सत्ता में आए, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी.''
इसे भी पढ़ें - किरोड़ी मीणा ने मंत्री ममता भूपेश के घर पहुंच कर दिया 15 मई तक का अल्टीमेटम, ये है पूरा मामला...
राम नाम के नाम पर मांग रहे वोट : ममता भूपेश ने कहा, ''मोदी सरकार राम के नाम पर वोट मांग रही है. भगवान राम प्रत्येक इंसान की आत्मा व मन में बसते हैं. ऐसे में अब देश की जनता राम के नाम पर वोट नहीं देगी. जनता को पेट भरने के लाले पड़े हुए हैं. युवाओं को रोजगार, शिक्षा और महिलाओं को सुरक्षा चाहिए.''
बुनियादी समस्याओं को लेकर मैदान में उतरेगी कांग्रेस : आगे उन्होंने कहा, ''बुनियादी समस्याओं को लेकर कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, साल 2014 से मोदी सत्ता में हैं, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में भारी इजाफा हुआ है. पिछली शताब्दी की बात की जाए तो सबसे ज्यादा महंगाई मोदी सरकार में ही देखी जा रही है.''
योग्य उम्मीदवार को दी जाएगी वरीयता : प्रत्याशी के सवाल पर ममता भूपेश ने कहा, ''आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी योग्य व शिक्षित उम्मीदवार को वरीयता देगी. बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 8 सांसदों को मैदान में उतारा था, लेकिन हम लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी का चयन उसकी योग्यता के आधार पर करेंगे.''
इसे भी पढ़ें - Exclusive: लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने से बढ़ेगा अपराध, मोदी सरकार ला रही काला कानून-ममता भूपेश
भजनलाल सरकार पर किया प्रहार : राज्य की भजनलाल सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ''सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनी, लेकिन ये सरकार आम जनता के हित में कोई काम नहीं कर रही है. उल्टे पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की योजनाओं के नाम बदले जा रहे हैं या फिर उनको बंद किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सरकार प्रदेश की महिलाओं को मोबाइल दे रही थी, लेकिन भाजपा सरकार इस योजना को बंद कर रही है. चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख की उपचार राशि को बढ़ाकर हमने 50 लाख कर दिया था. वहीं, बेरोजगार और बेरोजगारी की ओर भी मौजूदा सरकार का कोई ध्यान नहीं है.''
सांसद राजोरिया पर साधा निशाना : सांसद डॉ. मनोज राजोरिया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ''सांसद पर्यटक की तरह जिले में घूमने आते हैं. वो क्षेत्र के लोगों के लिए कोई काम नहीं करते हैं. यही वजह है कि क्षेत्र की जनता उनसे नाराज है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यहां अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. पिछले चुनाव की अपेक्षा प्रदेश में कांग्रेस बढ़त बनाएगी.''
इसे भी पढ़ें - ERCP का सपना होगा साकार, एमपी के सीएम ने जयपुर में भजनलाल से की मुलाकात, नदियों के जल बंटवारे पर हुई बात
24 दावेदारों ने दिए आवेदन : करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के 24 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए अपने आवेदन दिए. इनमें डॉ. बनवारी लाल जाटव, रूप सिंह धोबी, कृष्ण कुमार जाटव, राजकुमार बैरवा, रक्षीलाल बैरवा, डॉ. विश्राम लाल बेरवा, किरोड़ी लाल जाटव, रामवती जाटव, धर्मेंद्र दिनकर जाटव, विनोद कुमार बैरवा, रामेश्वर प्रसाद बैरवा, मधु भोपरिया जाटव, रमेश चंद्र साहू वाल्मीकि, ब्रह्मबाई बैरवा, ब्रजेश कुमार, राम अवतार धोबी (एडवोकेट), नरसिंह जाटव, नेमीचंद जाटव, डॉ. राकेश जाटव, बत्तीलाल जाटव, सुरेश चंद्र बैरवा, खेमराज जाटव, धनु चंद्र सांवरिया, बद्री प्रसाद जाटव के नाम शामिल हैं.