ETV Bharat / state

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का कैसे करें उपयोगः 02 जुलाई को मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में बनाएंगे रणनीति! - Mallikarjun Kharge meeting

Congress National President meeting on assembly election. 2 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड समेत चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक करने वाले हैं. इसमें झारखंड से प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. इसके अलावा इसमें अन्य चार राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि भा शामिल होंगे.

Mallikarjun Kharge will hold meeting on Jharkhand assembly election including four states
रांची का कांग्रेस प्रदेश कार्यालय भवन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 9:36 PM IST

रांची: आगामी दिनों में झारखंड सहित चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. इन राज्यों में कांग्रेस अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने में किस तरह ज्यादा से ज्यादा मीडिया, खास कर सोशल मीडिया का उपयोग करे. इसके लिए 02 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है.

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक की जानकारी देते पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता (ETV Bharat)

इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ-साथ झारखंड कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी और सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन गजेंद्र सिंह भी शिरकत करेंगे.

मंगलवार शाम दिल्ली में होने वाली इस बैठक की जानकारी झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि कल की बैठक इस मायने में बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसमें लोकसभा चुनाव के दौरान मीडिया और खासकर सोशल मीडिया के उपयोग में क्या दिक्कतें आयी और उसे कैसे दूर किया जाए. भाजपा के मजबूत प्रचार तंत्र का विधानसभा चुनाव के दौरान कैसे मुकाबला किया जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा के बाद रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.

2024 में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद कांग्रेस के अपेक्षित नहीं आया नतीजा

लोकसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस 7 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी. पार्टी के नेताओं को भी उम्मीद थी कि इस बार पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन राज्य में करेगी. जब 04 जून को नतीजा आया तो साफ हो गया कि कांग्रेस ने 2019 की अपेक्षा इस बार अपना प्रदर्शन तो जरूर सुधारा है पर वह मन मुताबिक नहीं है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में अनुसूचित जनजाति आरक्षित दो लोकसभा सीट लोहरदगा और खूंटी ही जीत पाई जबकि अन्य पांच सामान्य सीट पर भाजपा के हाथों उसे पराजय का सामना करना पड़ा था.

ऐसे में पार्टी के नीति-निर्धारकों और बड़े नेताओं को यह लगता है कि राहुल गांधी की पांच न्याय और 25 गारंटी को जनता के बीच सही से नहीं ले जा पाने के कारण परिणाम इच्छा के विपरीत रहा है. यही वजह है कि अब झारखंड के साथ साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में राहुल गांधी की उपस्थिति में मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश के नेताओं के साथ की बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चा - Jharkhand assembly election

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- रांची लोकसभा सीट पर कांग्रेस की हार का कारण जानने में जुटी समीक्षा समिति, बोले- आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा लाभ - congress review meeting

रांची: आगामी दिनों में झारखंड सहित चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. इन राज्यों में कांग्रेस अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने में किस तरह ज्यादा से ज्यादा मीडिया, खास कर सोशल मीडिया का उपयोग करे. इसके लिए 02 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है.

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक की जानकारी देते पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता (ETV Bharat)

इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ-साथ झारखंड कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी और सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन गजेंद्र सिंह भी शिरकत करेंगे.

मंगलवार शाम दिल्ली में होने वाली इस बैठक की जानकारी झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि कल की बैठक इस मायने में बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसमें लोकसभा चुनाव के दौरान मीडिया और खासकर सोशल मीडिया के उपयोग में क्या दिक्कतें आयी और उसे कैसे दूर किया जाए. भाजपा के मजबूत प्रचार तंत्र का विधानसभा चुनाव के दौरान कैसे मुकाबला किया जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा के बाद रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.

2024 में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद कांग्रेस के अपेक्षित नहीं आया नतीजा

लोकसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस 7 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी. पार्टी के नेताओं को भी उम्मीद थी कि इस बार पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन राज्य में करेगी. जब 04 जून को नतीजा आया तो साफ हो गया कि कांग्रेस ने 2019 की अपेक्षा इस बार अपना प्रदर्शन तो जरूर सुधारा है पर वह मन मुताबिक नहीं है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में अनुसूचित जनजाति आरक्षित दो लोकसभा सीट लोहरदगा और खूंटी ही जीत पाई जबकि अन्य पांच सामान्य सीट पर भाजपा के हाथों उसे पराजय का सामना करना पड़ा था.

ऐसे में पार्टी के नीति-निर्धारकों और बड़े नेताओं को यह लगता है कि राहुल गांधी की पांच न्याय और 25 गारंटी को जनता के बीच सही से नहीं ले जा पाने के कारण परिणाम इच्छा के विपरीत रहा है. यही वजह है कि अब झारखंड के साथ साथ चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में राहुल गांधी की उपस्थिति में मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश के नेताओं के साथ की बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव पर चर्चा - Jharkhand assembly election

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय बैठक, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति - Jharkhand Assembly Election 2024

इसे भी पढ़ें- रांची लोकसभा सीट पर कांग्रेस की हार का कारण जानने में जुटी समीक्षा समिति, बोले- आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा लाभ - congress review meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.