शिमला: हिमाचल में मतदान का समय नजदीक आते ही बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेताओं की रैलियां धड़ाधड़ा हो रही हैं. बीजेपी के लिए ऊना और कांगड़ा में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया वही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिमला संसदीय क्षेत्र के रोहड़ू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने जमकर पीएम मोदी को घेरा. वहीं, लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को वोट देकर संसद भेजने की अपील भी की.
खड़गे ने कहा कि हिमाचल पहले से ही बहुत मशहूर राज्य रहा है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती सभी का मन मोह लेती है. यहां के लोगों को स्विट्जरलैंड जाने की जरूरत नहीं है. मैं एक छात्र के रूप में सबसे पहले हिमाचल आया था, क्योंकि उस वक्त स्टूडेंट को रेलवे मंत्रालय की तरफ से ये छूट मिलती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने वो भी खत्म कर दिया है. हिमाचल स्विट्जरलैंड से कम नहीं है. हिमाचल एक विशेष राज्य है. 1951 में हिमाचल को सबसे पहले वोट डालने का मौका मिला था.
वीरभद्र सिंह और कांग्रेस ने करवाया हिमाचल का विकास: मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि हम दोनों एक मंत्री के रूप में मिलते थे. वो अपने काम को लेकर शर्माते नहीं थे. वो किसी काम को छोड़ते नहीं थे. रेल से लेकर सड़क और अस्पताल तक के काम के लिए वो मंत्रियों से मिलते थे. हिमाचल के विकास में कांग्रेस और वीरभद्र के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. नरेंद्र मोदी का इसमें कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं. सेब के अच्छे दाम दिलाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया. खड़गे ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए पूछा कि उन्होंने हिमाचल के लिए क्या योगदान दिया. मोदी सरकार ने उल्टा सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटा दी. प्रदेश में आपदा के समय राज्य सरकार ने नुकसान की भरपाई के लिए 10 हजार करोड़ मांगे, लेकिन मोदी जी ने पैसे देने से इनकार कर दिया और हमारे झोले में सिर्फ पत्थर भर दिए.
चीन ने किया हमारी जमीन पर कब्जा: चीन आज हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा. बॉर्डर पर आज चीन रोड, घर बना रहा है, लेकिन आप चुप बैठे हैं. आज आपका 56 इंच का सीना कहां है. ये सिर्फ दिखाने के लिए ही है. पीएम इंदिरा गांधी जैसा होना चाहिए, जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और बांग्लादेश को आजादी दिलाई. जंग जीतने के बाद आत्मसमर्पण कर चुके एक लाख पाकिस्तानी फौजियों को वापस कर दिया. आज पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन मोदी जी चुप बैठे हैं. हम पेपर लीक पर कानून बनाकर इसे रोकेंगे. सीएम सुक्खू ने हर वादा पूरा किया है. मोदी ने सत्ता में आने पहले कहा था कि हर नागरिक के बैंक खाते में 15-15 लाख डालूंगा, क्या 15 लाख मिले? हमारी सरकार आने पर महिलाओं को एक एक लाख रुपये देंगे.
मोदी की गारंटी काम नहीं आई: खड़गे ने कहा कि मोदी ने युवाओं को नौकरियां देने के नाम पर झूठ बोला. उन्होंने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन आज युवा रोजगार ढूंढ रहे हैं. उन्होंने काला धन लाने, बुलट ट्रेन चलाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया. मोदी की एक भी गारंटी काम नहीं आई. पीएम को सच बोलना चाहिए ड्रामेबाजी नहीं करनी चाहिए. पीएम ने किसानों की आय दोगुनी करने, 40 करोड़ लोगों को घर बनाने का वादा किया था. आज 40 लाख घर भी बीजेपी सरकार नहीं बनवा पाई.