लखनऊ: मलीहाबाद में बीते फरवरी माह में दिनदहाड़े घर में घुसकर ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में गैगस्टर शिराज खान उर्फ लल्लन खान व उसके बेटे फराज की तकरीबन 33 करोड़ की जमीन और सामान कुर्क करने का आदेश जारी किया है.
जिसके बाद कमिश्नर लखनऊ के आदेश पर बाप बेटे की संपत्ति कुर्क की गई. पुलिस ने दोनों हत्यारोपी बाप बेटे को जेल भेजने के बाद गैगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की थी.
राजधानी से सटे मलीहाबाद में 2 फरवरी को तीन लोगों को गोली मारकर हत्या करने के मामले में गैगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की लगभग 34 करोड़ कीमत की संपत्ति कुर्क की गई है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक लल्लन के खिलाफ 1973 से लेकर अब तक मलीहाबाद, चौक, काकोरी, वाजीरगंज, हरदोई, थाना गोकुल बेहटा में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं. लल्लन ने अपने बेटे व साथियों संग मिलकर बीते माह की दो फरवरी को जमीन के विवाद के चक्कर मे अपनी सगी भतीजी फरहीन, नाती हंजला व लल्लन के चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज शामिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जिसके बाद मालिहाबाद पुलिस ने लल्लन उसके बेटे फराज उसके ड्राइवर अशरफी को जेल भेजने के साथ ही लल्लन व उसके बेटे पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था. डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार के मुताबिक गैगस्टर लल्लन व उसके बेटे की 33 करोड़ की कीमत की संपत्ति जो अवैध तरीके से अर्जित की गई थी. उसकी कुर्की हुई है.
डिसीपी कि मुताबिक अपराध से जोड़ी गई लल्लन की करीब 10.87 करोड़ रुपये की कीमत की जमीन व सामान कुर्क करने के आदेश जारी हुए हैं. बाजार में उसकी कीमत 29 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं उसके बेटे फराज अहमद की करीब 88 लाख रुपये के सामान कुर्की कर लिया गया है, जिसकी बाजार में कीमत 4.16 रुपये है.
ये भी पढ़ेंः हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार