ETV Bharat / state

मालिहाबाद ट्रिपल मर्डर; गैगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 9:49 AM IST

Malihabad Triple Murder Case: लल्लन के खिलाफ 1973 से लेकर अब तक मलीहाबाद, चौक, काकोरी, वाजीरगंज, हरदोई, थाना गोकुल बेहटा में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
कुर्की की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते डिसीपी पश्चिम लखनऊ दुर्गेश कुमार.

लखनऊ: मलीहाबाद में बीते फरवरी माह में दिनदहाड़े घर में घुसकर ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में गैगस्टर शिराज खान उर्फ लल्लन खान व उसके बेटे फराज की तकरीबन 33 करोड़ की जमीन और सामान कुर्क करने का आदेश जारी किया है.

जिसके बाद कमिश्नर लखनऊ के आदेश पर बाप बेटे की संपत्ति कुर्क की गई. पुलिस ने दोनों हत्यारोपी बाप बेटे को जेल भेजने के बाद गैगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की थी.

राजधानी से सटे मलीहाबाद में 2 फरवरी को तीन लोगों को गोली मारकर हत्या करने के मामले में गैगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की लगभग 34 करोड़ कीमत की संपत्ति कुर्क की गई है.

Malihabad Triple Murder
Malihabad Triple Murder

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक लल्लन के खिलाफ 1973 से लेकर अब तक मलीहाबाद, चौक, काकोरी, वाजीरगंज, हरदोई, थाना गोकुल बेहटा में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं. लल्लन ने अपने बेटे व साथियों संग मिलकर बीते माह की दो फरवरी को जमीन के विवाद के चक्कर मे अपनी सगी भतीजी फरहीन, नाती हंजला व लल्लन के चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज शामिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जिसके बाद मालिहाबाद पुलिस ने लल्लन उसके बेटे फराज उसके ड्राइवर अशरफी को जेल भेजने के साथ ही लल्लन व उसके बेटे पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था. डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार के मुताबिक गैगस्टर लल्लन व उसके बेटे की 33 करोड़ की कीमत की संपत्ति जो अवैध तरीके से अर्जित की गई थी. उसकी कुर्की हुई है.

Malihabad Triple Murder
Malihabad Triple Murder

डिसीपी कि मुताबिक अपराध से जोड़ी गई लल्लन की करीब 10.87 करोड़ रुपये की कीमत की जमीन व सामान कुर्क करने के आदेश जारी हुए हैं. बाजार में उसकी कीमत 29 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं उसके बेटे फराज अहमद की करीब 88 लाख रुपये के सामान कुर्की कर लिया गया है, जिसकी बाजार में कीमत 4.16 रुपये है.

ये भी पढ़ेंः हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

कुर्की की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते डिसीपी पश्चिम लखनऊ दुर्गेश कुमार.

लखनऊ: मलीहाबाद में बीते फरवरी माह में दिनदहाड़े घर में घुसकर ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में गैगस्टर शिराज खान उर्फ लल्लन खान व उसके बेटे फराज की तकरीबन 33 करोड़ की जमीन और सामान कुर्क करने का आदेश जारी किया है.

जिसके बाद कमिश्नर लखनऊ के आदेश पर बाप बेटे की संपत्ति कुर्क की गई. पुलिस ने दोनों हत्यारोपी बाप बेटे को जेल भेजने के बाद गैगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की थी.

राजधानी से सटे मलीहाबाद में 2 फरवरी को तीन लोगों को गोली मारकर हत्या करने के मामले में गैगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की लगभग 34 करोड़ कीमत की संपत्ति कुर्क की गई है.

Malihabad Triple Murder
Malihabad Triple Murder

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक लल्लन के खिलाफ 1973 से लेकर अब तक मलीहाबाद, चौक, काकोरी, वाजीरगंज, हरदोई, थाना गोकुल बेहटा में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं. लल्लन ने अपने बेटे व साथियों संग मिलकर बीते माह की दो फरवरी को जमीन के विवाद के चक्कर मे अपनी सगी भतीजी फरहीन, नाती हंजला व लल्लन के चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज शामिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जिसके बाद मालिहाबाद पुलिस ने लल्लन उसके बेटे फराज उसके ड्राइवर अशरफी को जेल भेजने के साथ ही लल्लन व उसके बेटे पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था. डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार के मुताबिक गैगस्टर लल्लन व उसके बेटे की 33 करोड़ की कीमत की संपत्ति जो अवैध तरीके से अर्जित की गई थी. उसकी कुर्की हुई है.

Malihabad Triple Murder
Malihabad Triple Murder

डिसीपी कि मुताबिक अपराध से जोड़ी गई लल्लन की करीब 10.87 करोड़ रुपये की कीमत की जमीन व सामान कुर्क करने के आदेश जारी हुए हैं. बाजार में उसकी कीमत 29 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं उसके बेटे फराज अहमद की करीब 88 लाख रुपये के सामान कुर्की कर लिया गया है, जिसकी बाजार में कीमत 4.16 रुपये है.

ये भी पढ़ेंः हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.