ETV Bharat / state

अंबिकापुर में कोलडीहा के जंगल में मिला नर कंकाल, नहीं हुई पहचान - Koldiha forest - KOLDIHA FOREST

Skeleton Found In Koldiha Forest अंबिकापुर के कोलडीहा के जंगल में नर कंकाल मिला है. कंकाल पुरुष का है. पास में ही पेड़ पर गमछा लटका मिला है. कंकाल की पहचान नहीं हो सकी है. आत्महत्या या हत्या इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.

Skeleton Found In Koldiha Forest
नरकंकाल मिलने से सनसनी (ETV Bharat chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 7:51 AM IST

अंबिकापुर: शहर के गांधीनगर थाना अंतर्गत कोलडीहा जंगल में नर कंकाल मिला है. नरकंकाल पहाड़ के ऊपर मिला है. संदेहास्पद ढंग में कंकाल मिलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है.

नरकंकाल मिलने से सनसनी: शहर से लगे कोलडीहा के जंगल में पहाड़ के ऊपर ग्रामीणों को पेड़ के पास एक नर कंकाल मिला. मृतक का शरीर लगभग गल चुका है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पेड़ पर गमछा लटका हुआ था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.

पुलिस कर रही जांच: इस मामले में ये भी बात सामने आ रही है कि युवक जंगल में कहीं भी खुदकुशी कर सकता था इसके लिए उसे पहाड़ चढ़ने की जरूरत नहीं थी. ऐसे में युवक की मौत संदेहास्पद मानी जा रही है.

"मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पीएम के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.- अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस अधिकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं.

"अब मुझसे नहीं हो रहा, मैं जा रहा हूं" दोस्तों को ये मैसेज कर युवक लापता, बोइरडीह डैम के पास मिली एक चप्पल - Youth missing in Balod
खाना खाने के बाद टहलने निकले और की खुदकुशी, नीम के पेड़ में झूलता मिला हेड कॉन्सटेबल का शव - suicide in bilaspur
कोंडागांव में फर्नीचर दुकान संचालक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - dies by suicide in Kondagaon

अंबिकापुर: शहर के गांधीनगर थाना अंतर्गत कोलडीहा जंगल में नर कंकाल मिला है. नरकंकाल पहाड़ के ऊपर मिला है. संदेहास्पद ढंग में कंकाल मिलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है.

नरकंकाल मिलने से सनसनी: शहर से लगे कोलडीहा के जंगल में पहाड़ के ऊपर ग्रामीणों को पेड़ के पास एक नर कंकाल मिला. मृतक का शरीर लगभग गल चुका है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पेड़ पर गमछा लटका हुआ था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.

पुलिस कर रही जांच: इस मामले में ये भी बात सामने आ रही है कि युवक जंगल में कहीं भी खुदकुशी कर सकता था इसके लिए उसे पहाड़ चढ़ने की जरूरत नहीं थी. ऐसे में युवक की मौत संदेहास्पद मानी जा रही है.

"मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पीएम के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.- अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस अधिकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं.

"अब मुझसे नहीं हो रहा, मैं जा रहा हूं" दोस्तों को ये मैसेज कर युवक लापता, बोइरडीह डैम के पास मिली एक चप्पल - Youth missing in Balod
खाना खाने के बाद टहलने निकले और की खुदकुशी, नीम के पेड़ में झूलता मिला हेड कॉन्सटेबल का शव - suicide in bilaspur
कोंडागांव में फर्नीचर दुकान संचालक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - dies by suicide in Kondagaon
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.