ETV Bharat / state

धमतरी के मकेश्वर वार्डवासियों ने पार्षद के खिलाफ खोला मोर्चा, पूछ रहे कब दोगे पट्टा - land lease in Dhamtari - LAND LEASE IN DHAMTARI

धमतरी के मकेश्वर वार्डवासियों ने पार्षद के खिलाफ शुक्रवार को मोर्चा खोल दिया. ये सालों से पट्टा न मिलने से नाराज हैं. पट्टा न मिलने के कारण इनको शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलता है.

Protest against Councilor for land lease in Dhamtari
धमतरी के मकेश्वर वार्डवासियों का विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 11:01 PM IST

मकेश्वर वार्डवासियों ने पार्षद के खिलाफ खोला मोर्चा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

धमतरी: शहर में रहने वाले मकेश्वर वार्ड के लोगों ने पट्टा नहीं मिलने पर अपने वार्ड के पार्षद के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. इस वार्ड के करीब 170 परिवार आवासीय पट्टा के लिए कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं. इस वार्ड के लोगों ने विधायक से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक को पत्र भेजकर अपनी मांग रखी है. उनकी मांगों को देखते हुए सरकार काफी पहले सर्वे का आदेश भी दे चुकी है. हालांकि आज भी ये लोग जिस जमीन पर काबिज हैं, वहां का पट्टा नहीं मिलने के कारण इसे अवैध कब्जा कहा जा रहा है. अवैध कब्जा होने के कारण इन्हें प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. यही कारण है कि ये लोग कच्चे और टूटे-फूटे झोपड़ीनुमा मकान बनाकर रहने को मजबूर हैं.

बारिश में होती है परेशानी: दरअसल शुक्रवार को धमतरी शहर के मकेश्वर वार्ड के महिला पुरुष इकट्ठा हो गए. ये सभी पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिए. इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि, "पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं. हर साल बरसात के दिनों में हमें परेशानी होती है. अब फिर से बरसात आने वाली है, ऐसे में हम चाहते हैं कि इस समस्या को सरकार संज्ञान में ले और जल्द से जल्द हमें पट्टा दिया जाए. ताकि यह अपने कच्चे और टूटे-फूटे मकान को नया बना सकें. सरकार की योजनाओं का भी लाभ ले सकें." इन महिलाओं ने बताया कि इनके घर की दीवारें जर्जर हो गई है. मकान बनाने के लिए पट्टे की जरूरत है. पट्टा कब मिलेगा पता नहीं.

हर सम्भव प्रयास में जुटे हुए हैं. शासन प्रशासन के पास बार बार आवेदन निवेदन कर चुके हैं. धमतरी में 4 हजार परिवार आज भी पट्टे की वजह से घर बनाने से वंचित है. -प्रकाश सिन्हा, पार्षद, मकेश्वर वार्ड

बता दें कि वार्ड के लोग सालों से पट्टे का इंतजार कर रही है. बारिश में इनकी समस्या बढ़ जाती है. वहीं, इस पूरे मामले में वार्ड के पार्षद ने भी माना कि तमाम प्रयासों के बावजूद सरकार पट्टा नहीं दे रही है. सरकार को जनता की आवाज जरूर सुननी चाहिए.

Threat Of Election Boycott : चांपा में पट्टा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी, कांग्रेस नेता बोले सरकार को बदनाम करने की साजिश
शासकीय भूमि पर कब्जा करके पट्टा बनाने का मामला,लोकपाल से शिकायत के बाद हुई जांच
Farmers Issued Manifesto : राजनांदगांव में मतदान से पहले किसानों ने जारी किया घोषणा पत्र , मांगें मानने पर ही समर्थन देने की कही बात

मकेश्वर वार्डवासियों ने पार्षद के खिलाफ खोला मोर्चा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

धमतरी: शहर में रहने वाले मकेश्वर वार्ड के लोगों ने पट्टा नहीं मिलने पर अपने वार्ड के पार्षद के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. इस वार्ड के करीब 170 परिवार आवासीय पट्टा के लिए कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं. इस वार्ड के लोगों ने विधायक से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक को पत्र भेजकर अपनी मांग रखी है. उनकी मांगों को देखते हुए सरकार काफी पहले सर्वे का आदेश भी दे चुकी है. हालांकि आज भी ये लोग जिस जमीन पर काबिज हैं, वहां का पट्टा नहीं मिलने के कारण इसे अवैध कब्जा कहा जा रहा है. अवैध कब्जा होने के कारण इन्हें प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. यही कारण है कि ये लोग कच्चे और टूटे-फूटे झोपड़ीनुमा मकान बनाकर रहने को मजबूर हैं.

बारिश में होती है परेशानी: दरअसल शुक्रवार को धमतरी शहर के मकेश्वर वार्ड के महिला पुरुष इकट्ठा हो गए. ये सभी पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिए. इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि, "पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं. हर साल बरसात के दिनों में हमें परेशानी होती है. अब फिर से बरसात आने वाली है, ऐसे में हम चाहते हैं कि इस समस्या को सरकार संज्ञान में ले और जल्द से जल्द हमें पट्टा दिया जाए. ताकि यह अपने कच्चे और टूटे-फूटे मकान को नया बना सकें. सरकार की योजनाओं का भी लाभ ले सकें." इन महिलाओं ने बताया कि इनके घर की दीवारें जर्जर हो गई है. मकान बनाने के लिए पट्टे की जरूरत है. पट्टा कब मिलेगा पता नहीं.

हर सम्भव प्रयास में जुटे हुए हैं. शासन प्रशासन के पास बार बार आवेदन निवेदन कर चुके हैं. धमतरी में 4 हजार परिवार आज भी पट्टे की वजह से घर बनाने से वंचित है. -प्रकाश सिन्हा, पार्षद, मकेश्वर वार्ड

बता दें कि वार्ड के लोग सालों से पट्टे का इंतजार कर रही है. बारिश में इनकी समस्या बढ़ जाती है. वहीं, इस पूरे मामले में वार्ड के पार्षद ने भी माना कि तमाम प्रयासों के बावजूद सरकार पट्टा नहीं दे रही है. सरकार को जनता की आवाज जरूर सुननी चाहिए.

Threat Of Election Boycott : चांपा में पट्टा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी, कांग्रेस नेता बोले सरकार को बदनाम करने की साजिश
शासकीय भूमि पर कब्जा करके पट्टा बनाने का मामला,लोकपाल से शिकायत के बाद हुई जांच
Farmers Issued Manifesto : राजनांदगांव में मतदान से पहले किसानों ने जारी किया घोषणा पत्र , मांगें मानने पर ही समर्थन देने की कही बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.