चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिवाली से पहले बड़ा सरप्राइज़ देते हुए पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर डाला है. 36 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. कई जिलों के एसपी को भी बदला गया है.
हरियाणा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : दिवाली से ठीक एक दिन पहले हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर डाला. एक साथ 36 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले कर डाले गए हैं. आईपीएस मनीषा चौधरी को हरियाणा के एंटी करप्शन ब्यूरो में भेज दिया गया है. वहीं आईपीएस हिमांशु गर्ग को एआईजी एडमिनिस्ट्रेशन पीएचक्यू बनाया गया है.आईपीएस गंगाराम पूनिया को करनाल का नया एसपी बनाया गया है. आईपीएस शशांक कुमार सावन को हिसार का एसपी बनाया गया है. आईपीएस मोहित हांडा को डीसीपी क्राइम गुरुग्राम बनाया गया है. आईपीएस नरेंद्र बिजारनिया को रोहतक का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा आईपीएस मकसूद अहमद को डीसीपी क्राइम फरीदाबाद बनाया गया है. आईपीएस नीतीश अग्रवाल को भिवानी का एसपी बनाया गया है. वहीं आईपीएस अर्श वर्मा को दादरी का एसपी बनाया गया है. आईपीएस दीपक सहारण को डीसीपी हेडक्वार्टर झज्जर की जिम्मेदारी दी गई है.
जींद एसपी का तबादला : वहीं महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के कथित वायरल लेटर के आरोपों में घिरे जींद एसपी सुमित कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. सुमित कुमार की जगह अब राजेश कुमार को जींद का नया एसपी बनाया गया है. वहीं आईपीएस सुमित कुमार को एसपी रेलवे, अंबाला बनाया गया है.
पूजा वशिष्ठ बनी महेंद्रगढ़ की नई एसपी : वहीं आईपीएस कमलदीप गोयल को एआईजी वेलफेयर पीएचक्यू बनाया गया है. आईपीएस पूजा वशिष्ठ को महेंद्रगढ़ का नया एसपी बनाया गया है. आईपीएस सिद्धांत जैन को डबवाली का नया एसपी बनाया गया है. वहीं आईपीएस हेमेंद्र कुमार मीणा को हांसी का नया एसपी बनाया गया है. इसके अलावा आईपीएस जसलीन कौर को डीसीपी ट्रैफिक, फरीदाबाद बनाया गया है.
राजीव देशवाल बने यमुनानगर एसपी : इसके अलावा आईपीएस राजीव देशवाल को यमुनानगर एसपी बनाया गया है. वहीं आईपीएस दीप्ति गर्ग को कमांंडेंट 4 आईआरबी मानेसर, गुरुग्राम लगाया गया है. आईपीएस वाईवीआर शशिशेखर को रोहतक एएसपी बनाया गया है. वहीं एचपीएस कुशल पाल सिंह को डीसीपी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद बनाया गया है. इसके अलावा एचपीएस उषा देवी को डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद बनाया गया है. वहीं एचपीएस अनिल कुमार को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो का नया एसपी बनाया गया है.
गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर बने विकास अरोड़ा : इसके अलावा आलोक कुमार रॉय को डीजी रेलवे एंड कमांडो(एच) पंचकूला बनाया गया है. वहीं ओम प्रकाश सिंह को एचपीएचसी का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं अजय सिंघल को डीजी ह्यूमन राइट्स हरियाणा बनाया गया है. इसके अलावा विकास अरोड़ा को गुरुग्राम पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है. वहीं सौरभ सिंह को एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी बनाया गया है. इसके अलावा हरदीप सिंह दून को एडीजीपी टेलिकम्यूनिकेशन हरियाणा बनाया गया है. वहीं राजेंद्र कुमार को एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी बनाया गया है.
पंचकूला पुलिस कमिश्नर बने राकेश कुमार आर्या : वहीं सिबाश कबिराज को आईजीपी अंबाला रेंज बनाया गया है. इसके अलावा राजश्री सिंह को आईजीपी, Personnel, PHQ बनाया गया है. वहीं वाई पुरान कुमार को आईजीपी हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन बनाया गया है. इसके अलावा राकेश कुमार आर्या को पंचकूला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईपीएस बी.सतीश बालन को झज्जर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईपीएस पंकज नैन को डीआईजी सिक्योरिटी सीआईडी (एच) बनाया गया है.
यहां देखिए पूरी लिस्ट -
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य
ये भी पढ़ें : दिवाली, छठ पर घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने दे डाला ये "बिग गिफ्ट"...